September 20, 2024

काल अवधि समय
सब से परे
हिमखंड में हिम
थे थमे

चंद्र देती थी
शीतल लहरियां
बयार में जोशना
थे जमें

बह निकली हिमनद
से सांकरी ठंडी
प्लाव स्त्रोत

पारदर्शी दर्पण से
निकलती थी श्वेत
रजत प्रोत

मार्ग बहा ले
जाती विशाल पिघलते
ऊंचे प्रस्त

रश्मियां भ्रमित हो
प्रतिबिंबित थी प्रत्येक खंड
में हिमवत

सर्वोच्च शिखर से निकलें
बूंद बूंद जल के
अनेक सोतें

कड़कड़ाती हिम
वृष्टियों में मोतियों की
लड़ियां पिरोतें

गति में बहते रहते
सदा से दिशाहीन
पाने स्वयं को अनंत में

अथाह से निर्देशित मगन
होकर आतुर
अपने ही आनंद में

डॉ सीमा भट्टाचार्य
बिलासपुर (छत्तीसगढ़)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *