June 28, 2024

फलक़ पर मुस्कुराती बिजलियाँ कुछ और कहती हैं
ज़मी पर लड़खड़ाती कश्तियाँ कुछ और कहती हैं

बया करते हैं दरवाज़े कहानी दूसरी लेकिन
गली की सिम्त खुलती खिड़कियाँ कुछ और कहती हैं

पढ़ाई के तक़ाज़ों से नहीं हम बेखबर लेकिन
ये अल्हल उम्र की तो मस्तियाँ कुछ और कहती हैं

मुझे मालूम है अब तक उसे मुझसे मुहब्बत है
भले उसकी ज़ुबां की तल्खियां कुछ और कहती हैं

वो कहता है भुला बैठा हूँ सरिता को ज़माने से
मुसलसल आ रही पर हिचकियाँ कुछ और कहती हैं

सरिता जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *