May 20, 2024

ज़िम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लें – प्राचार्य डॉ अग्रवाल

0

भिलाई। कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुठए प्राचार्य डॉ आर पी अग्रवाल ने कहा कि अनेक वर्षों की गुलामी और कठिन संघर्षों के बाद हमें आजादी मिली है, इस आजादी का हमें सम्मान करते हुए श्रेष्ठ नागरिक बनने का कार्य करना चाहिए।
प्रारंभ में एन सी सी के कैडेटों ने सलामी दी। प्राचार्य डॉ अग्रवाल ने इस अवसर पर रोचक कहानी के माध्यम से आह्वान किया कि संविधान का सम्मान करना और देश को विकासशील से विकसित बनाना हमारा नैतिक कर्तव्य है। विद्यार्थियों और आने वाली पीढ़ी की जिम्मेदारी और बड़ी है। उन्होंने कैडेटों को शपथ भी दिलाई। बाद में सभागार में सांस्कृतिक समारोह संपन्न हुए जिसमें विद्यार्थियों ने कविता, नाटक और नृत्य -संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर अनेक शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों के अलावा एनसीसी प्रभारी डॉ के नागमणि, डॉ हरीश कश्यप, एन एस एस प्रभारी डॉ अनिरबन चौधरी, आई क्यूए सी समन्वयक डॉ सुधीर शर्मा, जिला एन एस प्रभारी डॉ विनय शर्मा, छात्रसंघ प्रभारी डॉ सलीम अकील आदि उपस्थित थे।

डॉ सुधीर शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *