June 24, 2024

पुरस्कारों की सूचना

0

हिंदी साहित्य एवम व्यंग्य संस्थान रायपुर, छत्तीसगढ़ “हिंदी व्यंग्य के लिए राष्ट्रीय स्तर”के निम्न पुरस्कार हेतु अनुशंसाएँ आमंत्रित करता है –

( 1 ) हरिशंकर परसाई व्यंग्य सम्मान (2024) सम्मान राशि – 21000 ₹
स्मृति किरण चौबे धर्मपत्नी राजशेखर चौबे ।

यह पुरस्कार व्यंग्य के साथ ही अन्य किसी भी विधा के माध्यम से समाज में हास्य व्यंग्य के द्वारा जागरूकता व सामाजिक चेतना जगाने वाले व्यक्ति या संस्था को दिया जा सकता है ।

इस पुरस्कार के लिए व्यंग्यकार स्वयं अपने नाम की संस्तुति कर सकता है या अन्य कोई व्यक्ति या संस्था व्यंग्यकार के नाम की अनुशंसा कर सकता है। संस्था या व्यक्ति द्वारा केवल एक नाम की अनुशंसा की जा सकेगी । अनुशंसा के साथ लेखक का पूरा बायोडाटा, प्रकाशित पुस्तकों की सूची, तीन श्रेष्ठ रचनाएं ( मेल पर भी ),एक से तीन (अधिकतम तीन) पुस्तकों की दो-दो प्रतियाँ, इनके अतिरिक्त अन्य कोई विवरण जो आप देना चाहें, अपेक्षित हैं।

प्राप्त अनुशंसाओं के अतिरिक्त चयन समिति अपनी ओर से भी उपयुक्त व्यंग्यकार के नाम की पुरस्कार के लिए संस्तुति कर सकता है।

संस्तुति 31 जुलाई 2024 तक भेजी जा सकती हैं । इसके उपरांत प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के व्यक्ति या संस्था द्वारा साहित्य, समाज सेवा, खेल व अन्य किसी भी क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य द्वारा समाज में एक नई चेतना एवं जागरूकता के साथ समाज को नई दिशा देने वाले व्यक्तियों व संस्था को सम्मानित करने के उद्देश्य से साहित्य एवं व्यंग्य संस्थान निम्न पुरस्कारों के लिए आवेदन / संस्तुति आमंत्रित करता है । सभी पुरस्कारों के लिए अलग-अलग प्राप्त प्रविष्टियों पर ही विचार किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में दस वर्ष निवासरत रहे व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं या उनके नाम की संस्तुति की जा सकती है।
(1) छत्तीसगढ़ गौरव (2024) – गिफ़्ट हैंपर
छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने वाले किसी भी संस्था या व्यक्ति को दिया जाएगा।
(2) छत्तीसगढ़ साहित्य सम्मान 2024
सम्मान राशि 2500 ₹
छत्तीसगढ़ के साहित्यकार को उनके समग्र लेखन के आधार पर दिया जाएगा।
(3) छत्तीसगढ़ समाज सेवा सम्मान 2024
सम्मान राशि 2500 ₹
छत्तीसगढ़ के किसी व्यक्ति या संस्था को उनके द्वारा छत्तीसगढ़ में समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए दिया जाएगा।
(4) छत्तीसगढ़ खेल सम्मान 2024
सम्मान राशि 2500 ₹
छत्तीसगढ़ के किसी खिलाड़ी को उनके द्वारा किसी भी खेल में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए दिया जाएगा।
हरिशंकर परसाई व्यंग्य सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर और अन्य चारों पुरस्कार छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए सुरक्षित रहेंगे।
छत्तीसगढ़ गौरव 2024 के लिए व्यक्ति या संस्था का चयन, चयन समिति द्वारा किया जाएगा और इसके लिए कृपया कोई भी अपनी प्रविष्टि न भेंजे। अन्य पुरस्कारों के लिए व्यक्ति या संस्था स्वयं अपना आवेदन,बॉयोडाटा व अन्य कोई विवरण जो आप देना चाहे प्रस्तुत कर सकते हैं या अन्य कोई भी उनके नाम की अनुशंसा कर सकता है।छत्तीसगढ़ साहित्य सम्मान के लिए तीन ( अधिकतम ) पुस्तकों की दो प्रतियाँ, तीन श्रेष्ठ रचनाएं ( मेल पर भी ) अपेक्षित हैं।

प्राप्त अनुशंसाओं के अतिरिक्त चयन समिति अपनी ओर से भी इन सभी पुरस्कारों के लिए उपयुक्त व्यक्ति या संस्था के नाम की पुरस्कार के लिए संस्तुति कर सकता है।

उक्त सभी सम्मान के साथ स्मृति चिन्ह, सर्टिफिकेट, शाल ,श्रीफल व सम्मान राशि अक्टूबर 2024 में आयोजित एक गरिमामय सम्मान समारोह में निर्णायक मंडल द्वारा चयनित व्यक्तियों / संस्था को प्रदान की जाएगी । संस्थान के अध्यक्ष श्री राजशेखर चौबे जी ने जानकारी दी है कि इच्छुक व्यक्ति/ संस्था अपनी पूर्ण संस्तुति संस्थान के निम्नलिखित पते पर प्रविष्टि हेतु भेज सकते हैं। सभी पुरस्कारों के लिए निर्णायक समिति का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।
अपनी प्रकाशित पुस्तक की दो-दो प्रतियाँ अपने बायोडाटा के साथ 31 जुलाई 2024 तक निम्न पते पर प्रेषित किया जा सकता है ।
निर्धारित तिथि यानी 31 जुलाई 2024 के बाद प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
विशेष नोट : जिस पुरस्कार हेतु प्रविष्टि भेजी जा रही है, उसका नाम स्पष्ट अक्षरों मे सबसे ऊपर अवश्य लिखें।
पता –
हिंदी साहित्य एवं व्यंग्य संस्थान रायपुर
राजशेखर चौबे
(फोन- 9425596643 / 9424227159 ) 295/A रोहिणीपुरम रायपुर छत्तीसगढ़ पिन 492010
मेल – rajashekhar.chaube@gmail.com

भवदीय

राजशेखर चौबे
अध्यक्ष
हिंदी साहित्य एवं व्यंग्य संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *