November 22, 2024

कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबीनार संपन्न

0

कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग एवं आइक्यूएसी सेल के द्वारा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन दिनांक 21 एवं 22 जून को किया गया इस वेबीनार का शीर्षक कोविड 19-वैक्सीन
: सेफ़्टी , एफिकेसी और अवर्णएस्स था। दिनांक 21 जून के मुख्य अतिथि डॉ श्रीमती अरुणा पलटा कुलपति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग छत्तीसगढ़ एवं प्रमुख वक्ता। डॉ शैलेंद्र गुप्ता सीनियर साइंटिस्ट डिपार्टमेंट ऑफ सिस्टम बायोलॉजी एवं बायोइनफॉर्मेटिक्स रोस्टॉक विश्वविद्यालय जर्मनी थे । तथा दिनांक 22 जून के मुख्य अतिथि कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के चेयरमैन श्री आर के यादव एवं प्रमुख वक्ता डॉ निर्मल वर्मा प्रोफेसर एवं हेड विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर और चेयरमैन एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन छत्तीसगढ़ के थे । इस दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबीनार के माध्यम से कोविड-19 कोरोनावायरस ए गंभीर विषय पर डॉ शैलेंद्र गुप्ता एवं डॉ निर्मल वर्मा के द्वारा व्याख्यान दिया गया। डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता ने कोरोनावायरस से बचाव के लिए विभिन्न प्रकार के व्यक्ति से जुड़े गूढ़ रहस्यों के बारे में बताया तथा व्यक्ति की कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाया एवं वैक्सीन की कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाया गया। डॉ निर्मल वर्मा द्वारा कोविड-19 वायरस के दुष्प्रभाव एवं इसके रोकथाम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया साथ ही वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक बनाने हेतु प्रेरित भी किया गया ।वेबीनार का संचालन श्रीमती सौम्या खरे विभागाध्यक्ष बायो टेक्नोलॉजी विभाग एवं धन्यवाद ज्ञापन आइक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ सुधीर शर्मा के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभाग की प्राध्यापिका श्रीमती श्वेता सिंह एवं दीप्ति नेगी का विशेष रूप से योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *