April 11, 2025
IMG_20210805_132534

मीठे भ्रमित राहों से
जकड़े हुये बाहों से
दूर जल्दी भाग रहे हैं
अच्छा है कि जाग रहे हैं।

सच जो दबा दिया था
लाभ हित का सदा लिया था
उन झूठों को नाप रहे हैं
अच्छा है कि जाग रहे हैं।

माँ भारती के दुश्मन
जिनसे दुखी सनातन
उन दोगलों को दाग रहे हैं
अच्छा है कि जाग रहे हैं।

मौलिक ,अप्रकाशित
जपेश कुमार प्रधान
ग्राम -बड़ेलोरम,पोस्ट -परसवानी
जिला -महासमुंद(छत्तीसगढ़)
मो.नं-8319275723

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *