आई राखी आई रे
आई राखी आई रे
ढेरों खुशियां लाई रे
ये दौर ने तो गजब ढाया
डाकिए को घर- घर दौड़ाया
जिसने भी खोला लिफाफा
चिट्ठी संग राखी को पाया
नाच उठा हर भाई रे
आई राखी आई रे
बड़ी दीदी का है कहना
खूब लगाकर मन पढ़ना
उत्तम काम, विचारों से
सारा जग रौशन करना
आशीषों की पुरवाई रे
आई राखी आई रे
देखो, टीकेधारी भाई को
राखी बंधी कलाई को
नमकीन और मिठाई को
फल और दूध- मलाई को
घर- घर धूम मचाई रे
आई राखी आई रे
राखी पावन बंधन है
स्नेह- प्यार है, चंदन है
रत्नों से भी बढ़- चढ़कर
अनमोल है,अतुलित धन है
अंखियों को छलकाई रे
आई राखी आई रे
कमलेश चंद्राकर