November 21, 2024

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ के तत्वावधान में विश्व कथा सम्राट प्रेमचन्द जयन्ती का आयोजन

0

आयोजन की अध्यक्षता छ ग हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष रवि श्रीवास्तव ने की । छ ग प्रगतिशील लेखक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष लोकबाबू,इप्टा के राष्ट्रीय सचिव राजेश श्रीवास्तव, प्रांतीय इप्टा के अध्यक्ष मणिमय मुखर्जी,वरिष्ठ कवयित्री सन्तोष झांझी,वरिष्ठ कथाकार गुलवीर सिंह भाटिया, पूर्व आयकर अधिकारी डी के मारू ,पूर्व प्राचार्य डॉ कोमल सिंह शारवा,आमदी विद्या निकेतन की प्राचार्या माधुरी कलसकर, शाला समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार रुद्रा,महासचिव रामाधार साहू,विशेष अतिथि थे ।
आयोजन के आरम्भ में शाला की बालिकाओं ने प्रेमचन्द की कहानियां व जीवनी का पाठ किया। इस अवसर पर शाला के बच्चों ने प्रेमचन्द की अमर कहानी ईदगाह का प्रभावी नाट्य मंचन निर्देशिका शिक्षिका गायत्री पात्र,सुरेखा सोलंकी के निर्देशन में किया ।जिसमें पात्र दादी खुशबू तांडी, हामिद-विशेष शर्मा,महमूद- सूफियान,मोहसिन-जतिन,नूरे-डी समीर,सिम्मी – गौरी,दुकानदार- विशाल,आकाश,हर्ष,खुशबू अंजली,साहित्या,सूत्रधार-खुशबू रत्नाकर,ने यादगार भूमिका अदा की ।

इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में रवि श्रीवास्तव ने कहा विश्व कथा सम्राट प्रेमचन्द ने अपने साहित्य से राट्रीय एकता व सामाजिक सद्भावना का सन्देश दिया ।उनकी ईदगाह कहानी मानवीय संवेदना की दृष्टि से आज भी प्रासंगिक है । लोकबाबू ने प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों से प्रेमचन्द से सम्बंधित प्रश्न पूछे । राजेश श्रीवास्तव ने बच्चों से साहित्य और कला से जुड़ने का आव्हान किया । मणिमय मुखर्जी ,मुमताज ,डॉ कोमल सिंह शारवा सुखदेव सिंह आजाद ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।कवयित्री सन्तोष झांझी ने सस्वर गीत प्रस्तुत की ।
शाला में प्रलेसं के संयोजन में गठित प्रेमचन्द अध्ययन मंच के लिए इस अवसर पर लोकबाबू, गुलवीर सिंह भाटिया ने पुस्तकें भेंट की ।डी के मारू सर ने प्रेमचन्द की शेष अन्य कृतियों को भी शीघ्र भेंट करने की घोषणा की ।
इस अवसर पर शाला की प्राचार्या माधुरी कलसकर द्वारा प्रेमचन्द अध्ययन मंच के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की जिसमें संरक्षक प्राचार्य माधुरी कलसकर,सलाहकार सदस्य श्री मति मंजू सायगल, सुश्री सुरेखा सोलंकी,श्री मती गायत्री पात्र,श्री मती अम्बिका माणिक,कक्षा 12 वीं की खुशबू रत्नाकर अध्यक्ष खुशबू तांडी उपाध्यक्ष, कक्षा 11वीं से विशाल शर्मा सचिव व कार्यकारिणी सदस्य पूजा,हर्ष हरपाल,अमृता गोस्वामी,सुनम प्रसाद सम्मिलित हैं ।
इस प्रतिष्ठित आयोजन का आरंभिक शालेय सन्चालन शिक्षिका गायत्री पात्र व विचार सत्र का संचालन प्रगतिशील लेखक संघ भिलाई दुर्ग अध्यक्ष परमेश्वर वैष्णव ने किया। अंत में
आभार प्रदर्शन प्रलेसं भिलाई दुर्ग के सचिव विमल शंकर झा ने तथा शाला की ओर से प्राचार्या माधुरी कलसकर ने किया ।
परमेश्वर वैष्णव विमल शंकर झा
अध्यक्ष सचिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *