November 23, 2024

मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. के.पी. यादव शिक्षक कल्याण फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव बने

0

रायपुर। विश्व गुरू की उपाधि प्राप्त मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. के.पी. यादव को शिक्षक कल्याण फाउंडेशन का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है। शिक्षक कल्याण फाउंडेशन की हाल ही में हुई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्रो. यादव के उच्च शिक्षा के क्षेत्र में दिये जा रहे महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए उन्हें फाउंडेशन का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है।
शिक्षक कल्याण फाउंडेशन (रजि) संस्था पिछले लगभग दस वर्षों से कार्य कर रही है। प्रो. यादव पिछले सात वर्षों से संस्था से जुड़े हैं। यह संस्था पूरे देश में शिक्षकों एवं प्रोफेसरों को उनके अधिकारों तथा आर्थिक समृद्धि की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। फाउंडेशन ने कुछ अस्पतालों से भी टाइअप किया है जिससे किफायती दरों पर शिक्षक एवं उनके परिवार को चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके। अनेक बार देखा गया है कि शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिलता है। कोरोना काल के समय में बहुत से शिक्षकों को नौकरी की दिक्कत हुई। कोरोना काल में फाउंडेशन में देशभर में शिक्षकों सहित अनेक लोगों की सहायता की।
प्रो. के.पी. यादव का पिछले कई वर्षों से फाउंडेशन में योगदान रहा है। प्रो. यादव के योगदान एवं उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है। उनकी कार्यशैली को देखते हुए सभी को यह उम्मीद है कि फाउंडेशन अपने उद्देश्यों में सफलता प्राप्त करेगी।
उल्लेखनीय है कि प्रो. यादव उच्च शिक्षा के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। हाल ही में मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. के. पी. यादव को भारतीय वाणिज्य एंव उद्योग मंडल (एसोचेम) ने एक्सीलेंस इन एकेडमिक एंड रिसर्चइनोवेशनअवार्ड से सम्मानित किया है। यूएसए से विश्व गुरू की उपाधि तथा अमेरिका से डी.लिट की उपाधि प्राप्त मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर के कुलपति प्रो. के.पी. यादव ने विश्व के अनेक देशों नाइजीरिया, टोगो, घाना, केन्या आदि के शोधार्थियों को अमेरिका की किंगडमलाइफक्रिश्चियन यूनिवर्सिटी के बैनर तले आयोजित ऑनलाइन कक्षाओं में शोध की बारीकियों से निरंतर अवगत कराते है।
प्रो. यादव यसबड यूनिवर्सिटी,जाम्बिया,साउथअफ्रिक्रा के शोधार्थियों को भी मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। कुलपति प्रो. के.पी. यादव द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ राज्य एवं भारत का प्रतिनिधित्व किया जा रहा है। श्री यादव राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नेक),अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, एआईसीटीई (भारत सरकार),आईसीएआर,बार काउंसिल ऑफ इंडिया तथा लोक सेवा आयोग की विशेषज्ञ समिति के सदस्य के रूप में भी अपनी सेवाएँ देते रहे हैं। उन्होंने कम्प्यूटर इलेक्ट्रॉनिक्सपर्यावरण के क्षेत्र में अब तक 21 किताबें लिखी हैं तथा राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 140 से भी ज्यादा शोध पत्र प्रकाशित व प्रस्तुत किये हैं। उन्हें 13 पेटेंट व कॉपीराइट प्राप्त हुए हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में उनकी राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियों तथा विश्व स्तर पर ज्ञान प्रदान करने के प्रयासों को महत्व प्रदान करते हुए प्रो. के.पी. यादव को शिक्षक कल्याण फाउंडेशन,गाजियाबाद,उत्तरप्रदेश ने राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी प्रदान की है। फाउंडेशन सभी महत्वपूर्ण कार्यों एवं निर्णयों में प्रो. यादव की अहम भूमिका होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *