April 4, 2025

21 वां हेमंत स्मृति कविता सम्मान सुभाष पाठक ज़िया को

0
IMG-20221125-WA0087

वर्ष 2022 का 21 वां हेमंत स्मृति कविता सम्मान सुभाष पाठक ज़िया को उनके गजल संग्रह ‘तुम्हीं से ज़िया है’ (अभिधा प्रकाशन ) पर दिए जाने का निर्णय हुआ है । युवा कवि एवं गज़लकार सुभाष पाठक शिवपुरी मध्य प्रदेश से हैं । उनके गीत , गजलों का दूरदर्शन बिहार द्वारा गायन हो चुका है । और उनके व्यक्तित्व का यह प्रथम परिचय ध्यान देने योग्य है कि टाइम्स ऑफ इंडिया अलवर द्वारा गीत ‘उम्मीद ‘ को कोरोना एंथम में शामिल किया गया था। इसका गायन भी हुआ है।
सुभाष पाठक के लिए कहा जाता है कि वे ग़ज़ल को बहुत गंभीरता से लेते हैं । एवं कोई भी अच्छा शायर जिंदगी के अनुभवों से समृद्ध होता है। उनमें गहरी संवेदनशीलता देखी जा सकती है।

पुरस्कार हेमंत फाउंडेशन संलग्न अंतरराष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच द्वारा
15 जनवरी 2023 को भोपाल में आयोजित समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार श्री गिरीश पंकज के कर कमलों द्वारा प्रदान किया जाएगा।

प्रस्तुति
संतोष श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *