कल्याण महाविद्यालय में “वर्तमान भारतीय राजनीति एवं धार्मिक समन्वय की संभावना” पर परिचर्चा संपन्न
8/12/22 को कल्याण महाविद्यालय परिसर में राजनीति विज्ञान परिषद राजनीति विभाग द्वारा परिचर्चा “. विषय ” वर्तमान भारतीय राजनीति एवम धार्मिक समन्वय की संभावना ” आयोजित की गई ।जिसमे कॉलेज के प्राचार्य डा आर पी अग्रवाल, डा एन एस पटेल , डॉ सुधीर शर्मा, श्री अजय पांडे, डा पी एस शर्मा प्रो अनुराग पांडे , अरुणा चौबे, डा शबाना , डा फिरोजा , अंजन , अशोक , मजहर खान, मुख्य वक्तागण श्री वशिष्ठ नारायण मिश्र, विश्वजीत होर्डे, श्रीमती सुभद्रा सिंह, श्री प्रभुनाथ मिश्र , श्री मुहम्मदजाकिर हुसैन जी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में राजनीति शास्त्र के
विद्यार्थी तय्यब्बा शाह, वंदना , गौतम , अमितेश , निक्की , मोहम्मद गुसुल, अंकिता
ने परिचर्चा में भाग लिया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ मणिमेखला शुक्ला ने किया व आभार प्रदर्शन डॉ राजेंद्र ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता गण ने धर्म को राजनीति से अलग रखकर विकास को राष्ट्रीय लक्ष्य रखकर सोचने की बात की कहा गया भारत एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है अनुच्छेद 25से28 में धर्म की स्वतंत्रता की बात उल्लिखित की गई और इंसानियत को धर्म मानने की बात कही गई विभिन्न धर्मों को समन्वित कर चलने पर प्रकाश डाला गया।