November 21, 2024

‘आयाम’ सम्मान भरत प्रसाद को

0

विमर्श केंद्रित संस्था ‘आयाम’ का सम्मान 2024 इस वर्ष चर्चित कवि, कथाकार- उपन्यासकार और आलोचक डा.भरत प्रसाद को दिया जाएगा.

भरत जी पूर्वोत्तर पर्वतीय विश्वविद्यालय, शिलांग (मेघालय) के हिन्दी विभाग में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं. उनके अब तक 4 कविता संग्रह, 2 कहानी संग्रह और आलोचना की 10 पुस्तकें प्रतिष्ठित प्रकाशनों से प्रकाशित हो चुकी हैं. हाल ही में सामयिक प्रकाशन से आया उनका उपन्यास ‘काकुलम’ चर्चा में है.

ज्ञातव्य है कि इसके पूर्व ‘आयाम’ सम्मान कवि-पत्रकार अरुण आदित्य (सम्पादक अमर उजाला, गाज़ियाबाद) एवं चर्चित कवि डा. माया गोला (प्रोफेसर अल्मोड़ा विश्व विद्यालय) को दिया जा चुका है.
यह निर्णय ‘आयाम’ की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया. सम्मान समारोह आगामी 28 जुलाई को गोरखपुर प्रेस क्लब में आयोजित किया जाएगा.

इस अवसर पर “पूर्वोत्तर समाज और हिन्दी” विषय पर भरत प्रसाद जी का व्याख्यान एवं उनका एकल काव्य पाठ भी आयोजित है.

0 देवेन्द्र आर्य
संयोजक ‘आयाम’, गोरखपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *