April 11, 2025

‘ऊर्जा एवं पर्यावरण’विषय पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार

0
International Webinar on Energy and Environment by Kalyan College, Bhilai Nagar1 copy

भिलाई कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई के द्वारा IQAC सेल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से 4 – 6 जून तक ‘ऊर्जा एवं
पर्यावरण’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन महाविद्यालय के ‘भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिकी’विभाग के संयोजन में किया जा रहा है।
इस वेबिनार का शुभारंभ हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति डा. अरूणा पल्टा करेंगी।
विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष डा. वाई.पी. पटेल एवं डा. नीलम शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस तीन
दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार मंय ऊर्जा एवं पर्यावरण विषय के विविध बिन्दुओं पर अनेक अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के विद्वान व्याख्यान
देंगे। इसमें आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय लंदन के विजिटिंग प्रोफेसर मो. मुजालिम, रायगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति डा. ललित प्रकाश
पटेरिया, दक्षिण अफ्रीका के प्रो. रवीन्द्र रैना, बिलासपुर के क्रेडाई के अध्यक्ष डा. अजय श्रीवास्तव तथा अन्य विषय विशेषज्ञ डा. नमिता
ब्रम्हे, डा. जगजीत कौर सलूजा, डा. अंजलि अवधिया एवं डा. अरविन्द कुमार व्याख्यान देगे।
उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री आर. के. यादव एवं प्राचार्य डा. आर. के. साहू का उद्बोधन भी
होगा।
यह तीन दिवसीय वेबिनार गुगल मीट पर संपन्न होगा। जिसे यूटयूब पर भी देखा जा सकता है। बेबिनार के समाप्ति के उपरांत
प्रतिभागियों को फीडबेक भी दिया जायेगा। जिसके बाद ही बेबिनार का प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रेषित किया जायेगा।

डा. वाई. पी. पटेल
उपप्राचार्य
कल्याण स्नातकोत्तर महा.
सेक्टर -7 भिलाई
मो. न. 9424109511

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *