April 4, 2025

विकलांगता विषयक राष्ट्रीय कवि गोष्ठी के परिणाम घोषित

0
IMG_20201125_083727

सक्ती। अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद बिलासपुर द्वारा 9 अगस्त को ऑनलाइन राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया था। यह पहला अवसर था जब “विकलांगता” पर काव्य गोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया। इसमें 50 प्रतिभागियो ने भाग लिया था। अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के विकलांग- विमर्श शोध पीठ के निदेशक डॉ. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, दीपिका दुबे (सहायक अधीक्षक भू अभिलेख) के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्नहुआ था। प्रथम पुरस्कार डॉ .नीलिमा मिश्रा (प्रयागराज) प्रतीश कुमार शर्मा (रायपुर), द्वितीय पुरस्कार बुधराम यादव (बिलासपुर), डॉ. वीर अभिमन्यु सिंह (बीना मध्य प्रदेश), तृतीय पुरस्कार उदय पटेल (मुंबई ), आकाश कुमार (बैंगलोर) तथा सांत्वना पुरस्कार विकास सिंह (सिंगरौली मध्य प्रदेश), पिंटू राम साहू (रायपुर), स्वर्णिम शुक्ला (बिलासपुर ), शशिदीप (मुंबई ), शैली कौशिक (बिलासपुर) को दिया गया ।
तकनीकी सहायक श्रीवंत सिंह, एवं डॉ. अनिता सिंह के संयोजन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ऑनलाइन राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी में अनेक राज्यों के सकलांग एवं विकलांग प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *