फिजियोथेरेपी स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आज से प्रक्रिया होगी प्रारंभ
रायपुर। राज्य के शासकीय एवं निजी फिजीयोथेरेपी महाविद्यालयों में संचालित स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन 26 नवंबर से कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 3 दिसंबर है। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु नीट मे सम्मिलित सभी अभ्यर्थी पात्र हैं तथा इस पाठ्यक्रम हेतु कोई न्यूनतम अर्हताकारी अंक नही है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया नियम के लिए छत्तीसगढ़ चिकित्सा,दंत चिकित्सा एवं फिजियोथेरेपी स्नातक प्रवेश नियम 2018 लागू होंगे। काउंसलिंग,आबंटन आदि जानकारी के लिए वेबसाइट सीजीडीएमई ़को इन का अवलोकन किया जा सकता है। सभी निजी फिजियोथेरेपी कालेजों मे सीट का आबंटन संचालक चिकित्सा शिक्षा द्वाराा गठित समिति द्वारा किया जाएगा। अतः विद्यार्थियों से अपील की गई है कि किसी अन्य व्यक्ति या संस्था के धोखे में न आएं।