April 11, 2025
WhatsApp Image 2021-08-17 at 8.15.18 AM

भूख के मनोविज्ञान का
एक जरूरी पाठ है
भात

बाऊग , ब्यासी ,निराई , गुड़ाई से लेकर
क्वाँर की प्रखर धूप में
बालियों के भीतर दूध के पोठाने
खलिहान आते, मिंजाते
कई शक्लों में ढलते
धान की अन्न बनने की प्रक्रिया
कम नहीं किसी संघर्ष गाथा से

छानी से उठते धुएँ में दर्ज है उसकी दास्तान
खदबदाते अदहन ,
सुलगती अँतड़ियो के बीच
उसकी महक से खुल जाती है
घर भर की भूख

चूल्हों पर चढ़कर समिधा के साथ
भोजन यज्ञ में स्वाहा का उद्घोष
बन जाता है भात
जिसकी उर्जा और ताप से होता
नवजीवन का भीतर संचार

सतीश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *