November 18, 2024

काव्य संग्रह ‘वक़्त के वक्तव्य’ और ‘यादों की गुदगुदी’ का विमोचन लोकार्पण समारोह

0

दुर्ग जिला हिंदी साहित्य समिति के तत्वाधान में समिति के उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता का तीसरा काव्य संग्रह ‘वक़्त के वक्तव्य’ एवम शशिप्रभा गुप्ता का प्रथम काव्य संग्रह ‘यादों की गुदगुदी’ का विमोचन एवम लोकार्पण समारोह 19 दिसंबर रविवार को आयोजित है। उक्त कार्यक्रम होटल गार्नेट इन में दोपहर 2 30 बजे आयोजित है। विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि श्री डॉ के पी यादव कुलपति मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर और कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग जिला हिंदी साहित्य समिति की अध्यक्ष श्रीमती सरला शर्मा द्वारा होगा। विशेष अतिथि के रूप में श्री महेश चंद्र शर्मा पूर्व प्राचार्य तथा प्रसिद्ध साहित्यकार, श्री गिरीश पंकज प्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार एवम श्री सुधीर शर्मा प्रसिद्ध साहित्यकार, प्रकाशक, हिंदी विभाग अध्यक्ष कल्याण महाविद्यालय लोकार्पण कार्यक्रम की शान होंगे।
शशिप्रभा गुप्ता का काव्यसंग्रह ‘यादों की गुदगुदी’ अपनी स्व अम्मा तारा देवी रूसिया एवम वयोवृद्ध आदरणीय बाबूजी श्री केदारनाथ रूसिया वारासिवनी को समर्पित किया गया है। जानकारी देते हुए हर्ष है, वर्तमान की भागदौड़ और व्यस्त समय में उद्योगपति ,विजय गुप्ता द्वारा अपने गुरुजी महंत यज्ञानंद ब्रम्हचारी जी के आशीर्वाद और स्नेह फलस्वरूप प्रथम संग्रह ‘करवट लेता समय’ और द्वितीय काव्यसंग्रह ‘वक़्त दरकता है’ के बाद वर्तमान में तीसरा काव्य संग्रह ‘वक्त के वक्तव्य’ का विमोचन होने जा रहा है। ज्ञातव्य है कि,तीनों संग्रह के नाम समय और वक़्त पर ही हैं। विमोचन समारोह में शहर के गणमान्य एवम प्रतिष्ठित नागरिक, साहित्यकार, साहित्य प्रेमी जन उपस्थित रहेंगे। ‘वक़्त के वक्तव्य’ हेतु कृति- चर्चा समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री अरुण निगम द्वारा प्रस्तुत होगी। ‘यादों की गुदगुदी’ कृति-चर्चा समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती विद्या गुप्ता द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम संचालन डॉ इज़राइल बेग शाद एवम प्रीति वासनिक द्वारा किया जाएगा।
उक्त जानकारी विजय गुप्ता एवम समिति के सचिव बलदाऊ राम साहू द्वारा दी गई है।
आपका
विजय कुमार गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *