सच्ची सेवा सच्ची भावना से ही संभव
शैल देवी महाविद्यालय की बीएससी बीएड के प्रशिक्षणार्थी व सहायक प्राध्यापकों के द्वारा रक्षाबंधन का पावन पर्व पुलगांव वृद्धाश्रम में मनाया गया आश्रम के वरिष्ठजनों का तिलक लगाकर एवं राखी बांधकर सभी ने उनका आशीर्वाद लिया|
जहां विद्यार्थियों ने गीत गाते हुए अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त करके उनके सुनी कलाइयों में स्नेह भरा रक्षा सूत्र बांधा और मिठाई व फल खिला उनसे पुनः भेंट करने का आश्वासन दिया। वरिष्ठजनो ने विद्यार्थियों के साथ अंताक्षरी खेले व अपने अनुभवों को साझा किया और विद्यार्थियों को मुस्कुराता देख वृद्धजन अपने नाती पोते को याद कर नम आंखों से आशीर्वाद दिए। विद्यार्थी भी वरिष्ठजन से मिल उनसे संवाद कर उनके साथ सुखद समय व्यतीत कर आनंदित हुए मौके पर उपस्थित महाविद्यालय की ज्वाइन डायरेक्टर डॉ. रजनी राय ने बुजुर्गों की सेवा को ही ईश्वर की सेवा बताते हुए बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया । राखी के इस त्यौहार में महाविद्यालय की IQAC प्रभारी मनीषा वर्मा व बीएससी बीएड विद्यार्थी डीएलएड की विभागाध्यक्ष रंजना सोलकी सहायक अध्यापक हेमलता साहू , हीरा मानिकपुरी, जित्तू दिल्लीवार महाविद्यालय के अन्य स्टाफ सुभाष ,अनुपम द्विवेदी , गुड्डू आदि उपस्थित होकर राखी के इस त्यौहार को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया|