सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं स्वर्गीय इन्दिरा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाया गया
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर में देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इन्दिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर विश्वविद्यालय में स्मरण सभा का आयोजन रखा गया। विश्वविद्यालय में 31 अक्टोबर के दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। विश्वविद्यालय कार्मिकों एवं विद्यार्थियों ने इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. अनिल कुमार छंगाणी ने दोनो महापुरूषों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी उमेश शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन उप कुलसचिव डाॅ. बिट्ठल बिस्सा ने किया। कार्यक्रम में प्रो. राजाराम चोयल, डाॅ. गौतम कुमार मेघवंशी, डाॅ. धर्मेश हरवानी, डाॅ. अभिषेक वशिष्ठ, डाॅ. सीमा शर्मा, डाॅ. प्रगति सोबती, डाॅ. लीला कौर, डाॅ. प्रभुदान चारण सहित विश्वविद्यालय के विभागों में अध्ययरत विद्यार्थी सम्मिलित हुए।