November 24, 2024

व्यंग्य पर एक दिवसीय संगोष्ठी सम्पन्न

0

व्यंग्य एक घातक हथियार है, इसका सैनिक की तरह उपयोग करें -प्रेम जनमेजय

भिलाईनगरः छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के तहत छत्तीसगढ़ के गौरव पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी सृजनपीठ भिलाई द्वारा 28 नवंबर 2022 को भिलाई में व्यंग्यकार लतीफ घोंघी की स्मृति मे ’’समकालीन परिदृष्य और हिंदी व्यंग्य की चुनौतियॉं’’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। ’’व्यंग्यालोचन’’ शीर्षक दो सत्रों में आयोजित संगोष्ठी के प्रथम सत्र में रायपुर के वरिष्ठ साहित्यकार और पत्रकार श्री गिरीश पंकज रायपुर मुख्य अतिथि थे। दूसरे सत्र में नई दिल्ली के सुपरिचित व्यंग्यकार श्री प्रेम जनमेजय मुख्य अतिथि थे।
आयोजन के आंरभ में अतिथियों का स्वागत करते हुये बख्शी सृजनपीठ के अध्यक्ष ललित कुमार ने अपने संबोधन में व्यंग्यकारों को जमीन से जुड़कर पूरी ईमानदारी से लिखने का आव्हान करते हुये विश्वास व्यक्त किया कि आज की संगोष्ठी में सार्थक विचार-विमर्श होगा और महत्वपूर्ण परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने श्री लतीफ घोंघी को याद करते हुए कहा कि समकालीन सामाजिक परिदृष्य में हिंदी व्यंग्य की चुनौतियों में वृद्धि ही हुई है।
पहले सत्र के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध व्यंग्यकार श्री गिरीश पंकज रायपुर ने अपने व्याख्यान में कहा कि समकालीन व्यंग्य की त्रासदी कि आज की नई पीढ़ी पुराने व्यंग्यकारों को पढ़ना नहीं चाहती इसलिए वह व्यंग्य की परंपरा को समझ नहीं पा रही है। हम सब ने पुरानी पीढ़ी को पढ़ा और उनके सृजन का अनुगमन करते हुये लिखने की कोशिश की।
इस अवसर पर नई दिल्ली से मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रसिद्व व्यंग्यकार तथा व्यंग्य यात्रा पत्रिका के संपादक डॉ. प्रेम जनमेजय ने कहा कि बहुत पुराना कथन है कि ’’जब तोप मुकाबिल हो तो अखबार निकाले ’’। मेरा कहना है कि जब तोप मुकाबिल हो तो व्यंग्य लिखें। व्यंग्य का मूल स्वर विरोध ही हमारे समय की हर तरह की विसंगति से लड़ सकता है। व्यंग्य विवशता जन्य हथियार है और इसका प्रयोग एक सैनिक की तरह करना चाहिए। व्यंग्य लेखन हर समय में चुनौतियों से लड़ता रहा है। अपने अस्तित्व को लेकर जन्म से व्यंग्य को स्वयं अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसका जन्म कर्ण जैसा उपेक्षित रहा है । बड़ा भाई था पर उसका सम्मान नहीं मिला, राजा बनाया गया पर मान्यता नहीं मिली। कभी उसे क्षुद्र कहकर साहित्य के पंगत में बैठने नहीं दिया और कभी उसे ब्राम्हण या क्षत्रिय कह उसे दिवास्वप्न दिखाए गए। आज सोशल मीडिया से उत्पन्न विसंगतियां बाजारवाद आदि विसंगतियॉं परसाई युग में नहीं थी आज अलग तरह की चुनौतियां हैं। यह कबीर बनने का समय है और हम सूरदास बन सखा भाव से भक्ति कर रहे हैं। व्यंग्य लिखा बहुत जा रहा है पर चर्चा नहीं होती। उन्होने आगे कहा कि बख्शी सृजनपीठ के अध्यक्ष का आभार, कि उन्होंने व्यंग्य को साहित्य की पंगत पर बैठाया और विमर्श का मंच दिया।
आयोजन में साहित्यकार श्री रवि श्रीवास्तव ने लतीफ घोंघी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वे स्याही से नहीं पसीने से लिखते थे। जिंदगी की जद्दोजहद में जीवन भर लगे रहे। लेकिन धारदार व्यंग्य लिखते रहे। उनके पास संवाद, उनके आसपास के ही होते थे। इसीलिए वे आज भी पठनीय और विश्वसनीय बने हुए हैं।
साहित्यकार डॉ. स्नेहलता पाठक रायपुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाऐं देर से पूछी जाती हैं। महिलाओं को सामने रखना चाहिए जिससे व्यंग्य की रचनाएं मिलती रहे। लतीफ घोंघी जी को याद करते हुए कहा कि छ.ग का महासमुंद शहर व्यंग्यकारों के नाम से पहचाना जाता है वहां से कई राश्ट्रीय स्तर के व्यंग्यकार निकले हैं।
आयोजन के दूसरे सत्र की अध्यक्षता करते हुये चर्चित व्यंग्यकार श्री विनोद साव ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि ’’लतीफ घोंघी हिंदी व्यंग्य के एक खेतिहर श्रमिक थे। उनकी रचनाओं के पात्र भी अपनी रचना के एक जीवंत चरित्र बन जाते थे। हिंदी साहित्य को समृद्ध करने वाले वे अनूठे व्यंग्यकार थे जिनके पाठकों का अपार संसार था।
आयोजन के प्रथम सत्र का संचालन वरिष्ट साहित्यकार श्री कुबेर सिंह साहू राजनांदगांव ने किया इस। सत्र में राजशेखर चौबे, रायपुर, ऋषभ जैन, दुर्ग, वीरेन्द्र सरल मगरलोड, धमतरी ने आलेखपाठ किया। दूसरे सत्र का संचालन वरिष्ट साहित्यकार एवं शिक्षाविद् डॉ. सुधीर शर्मा रायपुर ने किया। आयोजन के अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री प्रदीप भट्टाचार्य ने किया।
आयोजन में सर्वश्री कनक तिवारी, मुमताज, प्रदीप वर्मा, गुलबीर सिंह भाटिया, अविनास सिपाहा,टी.एन. कुषवाहा,एल.एन. मार्य, डॉ. नौषाद सिद्वीकी,प्रषांत कानस्कर, श्रीमती विद्या गुप्ता, सरला षर्मा, षुचि भवि, संध्या श्रीवास्तव, निषा साहू, डॉ. संजय दानी, षरद कोकास, कल्याण साहू, ओमप्रकाष जायसवाल, ज्ञानिक राम साहू, मीता दास, रमाषंकर सोनी, सुषील यादव, छगन लाल सोनी, पवन कुमार दिल्लीवार, नासिर अहमद सिंकदर, आर.एन. श्रीवास्तव, विजय कुमार गुप्त सहित दुर्ग-भिलाई रायपुर राजनांदगांव के साहित्यकार उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *