डॉ सियाराम शर्मा और कुलपति डॉ केशरीलाल वर्मा साहित्य अकादमी के सदस्य निर्वाचित
भारत सरकार द्वारा पोषित साहित्य की सबसे बड़ी स्वायत्त संस्था साहित्य अकादमी के छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिनिधि के रूप में छत्तीसगढ़ के दो विद्वानों का चयन हुआ है।
आज जारी सूचना के तहत राज्य शासन की अनुशंसा पर ख्यातिलब्ध आलोचक डॉ सियाराम शर्मा और विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि के रूप में पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉ केशरीलाल वर्मा का चयन हुआ है।
इससे पहले राज्य शासन के कोटे से छत्तीसगढ़ मित्र के संपादक डॉ सुशील त्रिवेदी तीन वर्ष सदस्य रहे हैं।
डॉ सियाराम शर्मा किसान आंदोलनों और उससे संबंधित साहित्य के विशेषज्ञ हैं। वे शासकीय महाविद्यालय उतई में हिंदी के प्राध्यापक हैं। आलोचना के क्षेत्र में उनका नाम समूचे देश में जाना जाता है।
कुलपति डॉ केशरीलाल वर्मा पूर्व में भी साहित्य अकादमी के सदस्य रह चुके हैं तथा वे केंद्रीय हिंदी निदेशालय के निदेशक तथा वैज्ञानिक तकनीकी शब्दावली आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
छत्तीसगढ़ मित्र परिवार की ओर से बधाई