शोध तकनीक पर वेबिनार में शामिल होने आमंत्रण
अंतरराष्ट्रीय शोध कार्यशाला और सेमिनार (25 से 29 अप्रैल 2021)
केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा, हिन्दी यूनिवर्स फाउंडेशन ,नीदरलैंड्स और हिंदी विभाग ,शासकीय महाकौशल महाविद्यालय, जबलपुर के संयुक्त तत्ववधान में 25 अप्रैल दोपहर 2 बजे से प्रारम्भ हो रही 5 दिवसीय इस उच्च शिक्षा,शोध, शोधपत्र आधारित कार्यशाला और सेमिनार में देश विदेश के जाने माने विद्वान और कुलपतियों द्वारा अध्ययन,अनुसंसधान के नए आयाम , विषय,और शिक्षण में नवाचार पर महत्वपूर्ण व्याख्यान होंगे।सभी शोधार्थी, प्राध्यापक ,जिज्ञासु जुड़े। inservice ugc के नियमो से क्यो और किस तरह शोध आलेख और नए विषय लें इन सबकी जानकारी इस 5 दिवसीय कार्यशाला में होगी।
यह मल्टीदिसिप्लिनेरी कार्यशाला और सेमिनार कला,शिक्षा,कॉमर्स, मैनजमेंट ,कृषि, लीडरशिप,अनुवाद, शिक्षक प्रशिक्षण, महिला सशक्तिकरण सहित सभी विषयों के शोधार्थियों, प्राध्यापकों के लिए उपयोगी रहेगी।
( 1.सभी प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय e प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
- शोधपत्र सार प्रस्तुतिकरण करने वालो के शोधपत्र के विषय और प्रस्तुत किया का उल्लेख प्रमाणपत्र पर होगा। )
3.नई शिक्षा नीति और उच्च शिक्षा में नए शोध ,विषय ,आलेख,जर्नल और इंटरव्यू की महत्ता
(रिसर्चर,प्राध्यापकों और प्रतिभागियों के लिए उपयोगी। इसके माध्यम से आप जान पाएंगे जरूरी जानकारियों और सही विषयो पर किस प्रकार तैयारी करें)
5 दिवसीय मल्टीडीसीप्लेनेरी कार्यशाला और सेमिनार देश विदेश के जाने माने विद्वानो के साथ (25 से 29 अप्रैल 2021
समय 2 से 4 बजे दोपहर)
प्रथम दिन: 25 अप्रैल 21 उद्घटान सत्र
नई शिक्षानीति के संदर्भ में शोध के विषय और उसकी अवधारणा
(अहिंसा,वैश्विक शान्ति और सद्भावना में ) (2 से 3 बजे)
मुख्य अतिथि: 1.प्रो रामदेव भारद्वाज, कुलपति,अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल ।
मुख्य वक़्ता
प्रो पुष्पिता अवस्थी ,अध्यक्ष,हिंदी यूनिवर्स फाउंडेशन,नीदरलैंड, पूर्व प्रोफेसर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ,वाराणसी
विशिष्ठ वक़्ता : डॉ सच्चिदानंद प्रेमी, उपाध्यक्ष, आचार्यकुल,विनोबा भावे ट्रस्ट ।
विषय प्रवर्तन डॉ संदीप अवस्थी, शिक्षाविद और मुख्य संयोजक वेबिनार।
सत्र संचालन : डॉ ऋतु माथुर ,सीएमएस,आई पी एस ,प्रयागराज ।
दूसरा सत्र: शोध के विषय और चयन के मानदंड (भारतीय सम्प्रभुता और लोक दृष्टि ) (प्राध्यापकीय दृष्टि, किस प्रकार आपके भविष्य के लिए उपयोगी हो सकता है यह चुनाव) 3 से 4 बजे
मुख्य वक्ता: प्रो कैलाश कौशल
पूर्व विभागाध्यक्ष, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
विशेष वक़्ता;1.प्रोफेसर नवल किशोर भाभड़ा, पूर्व निदेशक, कॉलेज शिक्षा,जयपुर
2.डॉ अमृता, हिंदी विभाग,केंद्रीय विश्वविद्यालय, प्रयागराज
संचालन :डॉ निशा जोशी , निदेशक योग केंद्र,इंदौर,
दूसरा दिन :26 अप्रैल 21 सामाजिकी,जीवन गुणवत्ता के अनचीन्हे क्षेत्र
शोध के माध्यम से उनको सामने लाना
( 2 से 3 बजे तीसरा सत्र)
मुख्य अतिथि :,प्रो आशा शुक्ल,कुलपति, बी आर अम्बेडकर विश्वविद्यालय, महू, सुप्रसिद्ध समाजविज्ञानी
मुख्य वक़्ता:1 डॉ संदीप अवस्थी, शिक्षाविद,शोध निदेशक, अध्यक्ष भारतीय विद्या अध्ययन केंद्र,राजस्थान
2 प्रो.अरुण शुक्ल,सुप्रसिद्ध चिंतक और आलोचक, हिंदी विभाग, शासकीय महाकोशल महाविद्यालय, जबलपुर ,
संचालन: अखिलेश त्रिपाठी, शोधार्थी,शिक्षक,रायपुर ,छत्तीसग़ढ
चतुर्थ सत्र: क्या हैं नए मानदंड शोध पत्र लेखन के और अंतर लेख ,आलेख और शोध पत्र में ?कोर्स वर्क आपको अच्छे शोध में किस प्रकार मदद करता है । (3;से 4 बजे)
मुख्य वक़्ता : 1 प्रो माला मिश्र दिल्ली विश्वविद्यालय,दिल्ली
2 प्रो.स्नेह ठाकुर,विदुषी लेखिका,संपादक, कनाडा ।
विशिष्ठ वक़्ता: डॉ सुधीर शर्मा, हिंदी विभाग,कल्याण महाविद्यालय, दुर्ग, छत्तीसगढ़
(चुने हुए शोधपत्र सार वाचन
अधिकतम तीन मिनट प्रत्येक)
प्रतिभागियो के प्रश्न और समाधान
समन्वयक :डा. जूही शुक्ला
एसोसिएट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष चित्रकला विभाग
प्रयाग महिला विद्यापीठ डिग्री कालेज, प्रयागराज,
तृतीय दिवस: 27अप्रैल 21 पंचम सत्र (2 से 3 बजे )
उच्च शिक्षा में ग्रामीण भारत,लोक और संस्कृति
शोध के नवविषय और उपयोगिता ,वर्तमान भारत की आवयश्कता।
( सेमिनार,वेबिनार:- प्राध्यापक और शिक्षण संस्थान की महती उपयोगिता )
मुख्य वक़्ता :- प्रो पुष्पिता अवस्थी, वैश्विक लेखिका, पूर्व प्रोफेसर,काशी हिन्दू विश्वविद्यालय,अध्यक्ष हिंदी यूनिवर्स फाउंडेशन,अंतरराष्ट्रीय अहिंसा और शांति अकादमी ,नीदरलैंड्स
विशिष्ट वक़्ता
- डॉ अवनीश कुमार, डॉ भीमराव अंबेडकर ,विश्वविद्यालय ,आगरा
2.श्रीमती आरती सिंह,’एकता’,युवा लेखिका और सहजयोगी, नागपुर
संचालन . सुश्री अनीता कुमारी ठाकुर , मटियाबुर्ज महाविद्यालय, कोलकत्ता
षष्ठम सत्र : कला,अर्थशास्त्र,पत्रकारिता में शोध और उनके विषय की महत्ता (3 से 4 बजे)
मुख्य अतिथि:प्रो .कैलाश सोढ़ानी, पूर्व कुलपति,एमडीएस विश्वविद्यालय, अजमेर ,सुप्रसिद्ध शिक्षाविद, उदयपुर
विशिष्ट वक़्ता:1.प्रो.नीलू गुप्ता, अध्यक्ष, विश्व हिंदी ज्योति,केलिफोर्निया, उपमा ग्लोबल ।
2.प्रो. दर्शन पुरोहित, अध्यक्ष नाट्य विभाग ,महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय वडोदरा
संचालन डॉ मजीद मियां, पश्चिम बंगाल
चतुर्थ दिवस :28 अप्रैल 21
सातवां सत्र (2 से 3 बजे)
भूगोल, अनुवाद ,कॉमर्स,मैनजमेंट में शोध ,शोध पत्र लेखन के मानदंड और विषय
मुख्य वक़्ता;
डॉ राजीव अवस्थी, डबल गोल्ड मेडलिस्ट, एम बी ए, ugc नेट और उप महाप्रबंधक, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ,भोपाल
विशिष्ठ वक़्ता :1 डॉ.पंकज चतुर्वेदी, पर्यावरणविद, संपादक पुस्तक संस्कृति,राष्ट्रीय पुस्तक न्यास,भारत ।
2.डॉ हंसा शुक्ल, प्राचार्य,स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, दुर्ग ,छत्तीसगढ़
समन्वयक : डॉ लता चन्दोला, बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय, आगरा
अष्टम सत्र :महत्ववपूर्ण जर्नल,उनके मानदंड और शोध प्रबंध लेखन की सावधानियां , अस्वीकृत होने की कारण
(3 से 4 बजे)
मुख्य वक़्ता 1 प्रो बीना शर्मा,निदेशक, केंद्रीय हिंदी संस्थान,आगरा,
2 .प्रो सूर्य प्रसाद दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष ,लखनऊ विश्वविद्यालय ,सुविख्यात आलोचक
समन्वयक : डॉ मनोज अवस्थी ,ऐसो प्रोफेसर, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर
पंचम दिवस : 29 अप्रैल 2021 ,(2 बजे से 3 )
नवम सत्र : साहित्य और संस्कृति में नए विषय और उनका चुनाव
महत्ववपूर्ण शोध सार (अधिकतम 7 ) का पाठ और उनकी गुणवत्ता चर्चा
(सबसे अच्छे 3 आलेखों को ugc के मानदंडों वाले जर्नल्स में प्रकाशित होने का अवसर)
मुख्य वक्ता : 1.प्रो अर्जुन चव्हाण, डीन ,शिवाजी विश्वविद्यालय,कोल्हापुर,महाराष्ट्र
2 प्रो राजेश श्रीवास्तव,अध्यक्ष,रामायण केंद्र भोपाल।
(शोधपत्र सार वाचन)
संचालन डॉ विजेता साव , आलोचिका और शिक्षाविद ,कोलकत्ता ।
अच्छे शोध की समाज और शिक्षार्थी के जीवन में महत्ता
समापन सत्र:(3 से 4 बजे दोपहर )
मुख्य अतिथि
:प्रो सोमा बंधोपाध्याय, कुलपति ,पश्चिम बंगाल,शिक्षक प्रशिक्षण विश्वविद्यालय, कोलकत्ता,
कार्यवाहक कुलपति,संस्कृत विश्वविद्यालय ,कोलकत्ता,
अध्यक्षता : प्रो केशरीलाल वर्मा, कुलपति,पंडित रविशंकर शुक्ल, विश्वविद्यालय, रायपुर ,और पूर्व अध्यक्ष भाषा और वैज्ञानिक तकनीकी आयोग भारत सरकार, पूर्व निदेशक केंद्रीय हिंदी निदेशालय ,
मुख्य वक्ता :
डॉ आशीष कांधवे,सुप्रसिद्घ चिंतक, संपादक गगनांचल ,भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद, विदेश मंत्रालय,नई दिल्ली, भारत सरकार ।
समन्वयक :डॉ सन्दीप अवस्थी
मुख्य संयोजक
डॉ पुष्पिता अवस्थी, अध्यक्ष,हिंदी यूनिवर्स फाउंडेशन,
अंतरराष्ट्रीय अहिंसा और शांति अकादमी,नीदरलैंड्स ।
प्रो बीना शर्मा, निदेशक,केंद्रीय हिंदी संस्थान,आगरा
डॉ सन्दीप अवस्थी, अध्यक्ष भारतीय विद्या अध्ययन केंद्र ,राजस्थान, भारतीय लेखक संघ
उपाध्यक्ष
हिंदी यूनिवर्स फाउंडेशन,
अंतरराष्ट्रीय अहिंसा और शांति अकादमी।
सहसंयोजक
1 डॉ प्रिया शर्मा,केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला हिमाचलप्रदेश
2 डॉ मजीद मियां, प्राध्यापक,हिंदी विभाग, श्री अग्रसेन महाविद्यालय, बंगाल ।
3 डॉ.फरगाना, अध्यक्ष उर्दू विभाग, एपेक्स विश्वविद्यालय, जयपुर
4 डॉ लता चन्दोला, अध्यक्ष,शिक्षा विभाग,बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय, आगरा।
ध्यान दें :-
1यह अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला और सेमिनार fb लाइव और गूगल मीट पर ऑनलाइन होंगी। सभी को इसका लिंक पंजीयन के बाद मेल पर भेजा जाएगा।
2.सभी प्रतिभागियों को 5 दिन की कार्यशाला और सेमिनार का e प्रमाणपत्र फीडबैक फॉर्म के बाद दिया जाएगा।
3.शुल्क 500 रुपए मात्र है। जो दिए गए अकाउंट में rtgs ,e banking ,upi के माध्यम से आप जमा करके रसीद की कॉपी शॉट e फॉर्म में लगाएं। या व्हाट्सएप्प करें 7737407061 पर।
कार्यशाला के सबसे अच्छे 5 शोध आलेखों को ugc से मान्यता प्राप्त पियर्ड लिस्टेड जर्नल और अंतररष्ट्रीय e जर्नल issn नंबर के साथ प्रकाशित होने के लिए चुना जाएगा।
5. यह निसंदेह आपकी शोध ,शोध लेखन और अच्छे शिक्षक बनने की क्षमता और उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने का कार्य करेगी।
6. साथ ही समकालीन आलोचना का परिदृश्य शीर्षक से आगे एक isbn के साथ किताब भी आएगी जिसमें कला,संस्कृति, मीडिया विमर्श,साहित्य,दर्शन,इतिहास,संस्कृत, वाणिज्य,समाजशास्त्र एजुकेशन आदि पर आलेख लिए जाएंगे। जो दोनों अर्थात हार्ड बाउंड और e बुक के रूप में पूरे विश्व मे जाएगी।
7. प्रवासी शोधार्थियों, प्रोफेसरों,शिक्षाविदों के लिए भी शुल्क 500 रुपए मात्र ही है।
8 बिना फीडबैक फॉर्म के किसी को भी e certificate नही दिया जाएगा। feedback form कार्यशाला के बाद आपके पंजीकृत मेल पर आएगा।
दिए पंजीकरण फॉर्म को भरके जल्द पंजीकरण करें। स्थान सीमित हैं 25 से 29अप्रैल 21 की इस अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला और सेमिनार हेतु।
दिए अकाउंट में शुल्क (rtgs fc/gugl pay, u p I से) जमा करें।
Ifsc code
AUBL0002220
Acount number
1911222025789665
Holder veena