November 22, 2024

इस दहशतगर्द मौसम में
कुत्ते भौंकते तो है
जबकि आदमी
सभ्यता का लबादा ओढकर
दडबे में हो जाता है कैद
और उसकी चेतना भी
हो जाती है शब्द विहीन
लगता है जैसे सदियों से बंद है
उसके अंतर्मन की खिडकियां और कपाट
इसीलिए प्राणवायु भी
द्वार थपथपाकर लौट जाती है
‘वसुधैव कुटुंबकम ‘तो सभी को
पाठ्य -पुस्तकों में रटाया गया है,
फिर भी आदमी अपने अघोषित वृत्त से
बाहर नहीं निकलता।
सूरज बिला नागा बिखेरता है स्वर्ण रश्मिया’
और चांद भी-
सागर की मचलती लहरों की मानिंद
मुस्कराता है —– —– हर रात।
पक्षीगण हर ऋतु में
गुंजाते है मधुर कलरव
बिना राग-द्वेष के —–
और आदमी ,पडोसी की राम-राम का
बेमन से देता है जवाब।
किंतु ,जब चौकीदार साबजी का सलाम ठोंकता है
तब भी वांछित शब्द कंठ में हो जाते है
अवरुद्ध —— — –
कि कहीं कुछ मांग न बैठे ।
जब कभी चौकीदार अपने घर की ओर बढता है
गली का कुत्ता उसे देख
आंतरिक खुशी दर्शाता है।
किंतु अपार भूख से उसकी अंतडिया’
हिलने लगती है,
तब झट मैले – कुचैले कोट की जेब से
बासी रोटी का टुकडा उसकी ओर उछाल देता है।
इस दरमियान कुछ पक्षी मधुर कलरव
गुंजाते हुए वहां बैठ जाते है — — –
फिर भी कुत्ता झपट्टा नहीं मारता,
रोटी छोड़कर – —
शांत भाव से कहीं और निकल जाता है।
— – ———- —— —
उमाकांत खुबालकर दिल्ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *