November 21, 2024

कबीर परंपरा के संत राजनेता बिसाहूदास महंत स्मारिका का विमोचन हुआ

0

स्व.बिसाहू दास महंत स्मृति आयोजन समिति जांजगीर एवं छ.ग.साहित्य एवं संस्कृति संस्थान रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में जांजगीर के बीडीएम बालोद्यान में शनिवार दिनांक 1अप्रैल 2023 को मानवीय संवेदना के प्रतीक पुरुष ,आत्मीयता और विनम्रता के प्रतिमूर्ति , जननायक
स्व. बिसाहूदास महंत जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में साहित्यकार ,पत्रकार एवं गुरुजनों का सम्मान समारोह एवं राम पटवा द्वारा संपादित स्मारिका ‘कबीर परंपरा के संत राजनेता बिसाहूदास महंत’ का विमोचन चरणदास महंत विधानसभा अध्यक्ष छ.ग. शासन के मुख्य आतिथ्य , जयसिंह अग्रवाल राजस्व मंत्री छ.ग.शासन की अध्यक्षता एवं श्रीमती ज्योत्सना महन्त सांसद लोक सभा कोरबा , महन्त रामसुन्दर दास अध्यक्ष गौसेवा आयोग,सुभाष धुप्पड़ अध्यक्ष आर डी ए श्री पटेल अध्यक्ष शाकम्बरी बोर्ड के विशिष्ट आतिथ्य में देश के लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकारों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। राम पटवा द्वारा संपादित स्मारिका ‘कबीर परंपरा के संत राजनेता बिसाहूदास महंत’ कबीर परंपरा के राजनेता स्वर्गीय बिसाहूदास महंत के पारिवारिक , राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन का संक्षिप्त दस्तावेज़ है। यह स्मारिका पठनीय होने के साथ ही रोचक एवं संग्रहणीय भी है। इस अवसर पर छ.ग. छ.ग.साहित्य एवं संस्कृति संस्थान रायपुर के अध्यक्ष डॉ.सुशील त्रिवेदी सहित डॉ एल.एस. निगम ,डॉ चितरंजन कर,अजय तिवारी , डॉ सुधीर शर्मा, दिवाकर मुक्तिबोध ,आशीष ठाकुर ,अरविन्द्र मिश्रा, जयप्रकाश मानस , डॉ माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’, राम पटवा , आमदे , देवाशीष मुखर्जी, डॉ सुरेश शुक्ला तथा जांजगीर के विजय दुबे ,विजय राठौर, सतीश सिंह सहित बड़ी संख्या में जांजगीरवासी तथा शक्ति , कोरबा , बिलासपुर , रायपुर एवं अंचल के विभिन्न क्षेत्रों से आए साहित्यकार, जनप्रतिनिधि , समाजसेवी और अध्यापकगण मौजूद रहे। अतिथियों द्वारा छः बार विधायक एवं मंत्री रहे, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष स्व.बिसाहू दास महंत के सामाजिक , राजनीतिक एवं क्षेत्र के विकास हेतु दिये गये योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन सतीश सिंह एवं ध्यवाद ज्ञापन स्वयं चरणदास महंत ने किया। यहाँ यह बताना लाजिमी होगा कि छत्तीसगढ़ साहित्य संस्कृति संस्थान ने अंचल के मूर्धन्य साहित्यिकारों की स्मृति में साहित्यिक कार्यक्रमों के आयोजन का बीड़ा उठाया है। इसी कड़ी में राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष , कुलिश , पत्रिका के संस्थापक सम्पादक की स्मृति में आयोजन किये जा चुके हैं। यह तीसरा भव्य आयोजन रहा तथा भविष्य में आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *