April 11, 2025

उसे ख़ुश रहना आता है…

0
2

उसे ख़ुश रहना आता है
क्यों कि उसे ख़ुश रहने के लिए
बड़ी ख़ुशियाँ नहीं चाहिए
वो ख़ुश हो जाती है
एफ़एम पर उसका पसंदीदा गाना आ जाए तो
वो ख़ुश हो जाती है
ग़र वो धीरे से उसे चूम ले
उसके खुले बालों को बाँध दे
उसकी आवारा लटों को कान के पीछे अटका दे
वो ख़ुश हो जाती है
जाते जाते पलट कर देख , हल्का सा मुस्कुरा दे तो
उसकी पसंदीदा आइसक्रीम ले आये
शाम ढले जल्दी घर आ जाये
साथ में एक ग़ुलाब या मोगरे का गजरा ले आए तो
वो ख़ुश हो जाती है
कभी उसका मन रख एक फोटो खिंचवा ले
उसकी बेवक़ूफ़ाना हरकतों पर ज़रा सा हँस दे तो
वो ख़ुश हो जाती है
बस इन्हीं बातों में
इन्हीं छोटी छोटी सी ख़ुशियों में
क्योंकि उसे खुश रहना आता है
तुम उसे ख़ुश होते हुए देखो
और वो तुम्हें देखते हुए खुश हो जाती है
क्योंकि ऐसी ही है वो ….
✍🏻
Anamika Pravin
Mumbai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *