मां जैसी दिखने लगी है वो
” पापा ! ये देखिए , इन आंटी का चेहरा एकदम दादी जैसा लग रहा है । मम्मी आप भी देखो । है ना दादी जैसी । ” पीहू एफबी पर पीपल यू नो में किसी को देखकर हैरान रह गई । दादी की फोटो के पास जाकर चेहरा मिलाने लगी , कितने रंग आ जा रहे थे उसके चेहरे पर ।
मोहित ने पीहू के हाथ से फोन झपट लिया और देखने लगा , उस चेहरे को देखकर उसकी आंखों में नमी आ गई जो मुक्ता से छुपी न रह सकी उसने धीरे से उसके कंधे पर हाथ रखा । मोहित अपनी पनीली आंखों से उसे देखने लगा जिनमें न जाने कितने सवाल गर्दन उठाए खड़े थे । वो मां की फोटो से भी नज़रे नहीं मिला पा रहा था , उनका और प्रिया का गुनहगार जो था ।
प्रिया का गुनाह इतना ही था कि उसने उसी के दोस्त से प्यार कर लिया और उससे शादी भी कर ली , जिसे वो सहन नहीं कर सका । मां के सपने और उसका अहं दोनों का टूटना उससे बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने अपनी प्यारी छोटी बहन को अपने घर और ज़िन्दगी से बाहर कर दिया हमेशा के लिए ।
मां तो उसके बाद जी भी नहीं पाई और हमेशा के लिए दुनियां छोड़ गई जिसका भी गुनहगार उसने प्रिया को ही माना ।
पर आज बरसों बाद प्रिया को देखकर न जाने क्या हो रहा है उसे , सच में मां जैसी दिखने लगी है प्रिया । हुबहू , माँ का चेहरा , नैन नक़्श सब कुछ ।
मोहित के हाथ अपने आप प्रिया की प्रोफ़ाइल और फोन नम्बर खंगालने लगे।
वापस घर जो लाना है प्रिया को , माँ के लिए , ख़ुद के लिए और इस बेजान घर के लिए । पीहू को भी तो मिलाना है उसकी बुआ से ।
✍🏻
Anamika Pravin Sharma
mumbai
repost