व्यंग्य संग्रह शुरुआत से पहले’ का लोकार्पण
कल रविवार दिनांक 18 जून को चित्रनगरी संवाद मंच,मुंबई में मेरे व्यंग्य संग्रह ‘शुरुआत से पहले’ का लोकार्पण अकोला से पधारे वरिष्ठ व्यंग्यकार आदरणीय घनश्याम अग्रवाल, दूरदर्शन के जानेमाने देश के बहुचर्चित हास्य व्यंग्य कवि सुभाष काबरा, मंच के आयोजक ख्यात शायर देवमणि पांडेय तथा छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार राकेश तिवारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर व्यंग्यकार घनश्याम अग्रवाल ने अपनी पुस्तक ‘मिक्स वेजिटेबल’ का परिचय दिया साथ ही अपनी एक व्यंग्य रचना सुनाकर श्रोताओं को खूब हंसाया।
लोकार्पण के पश्चात मुंबई नगर की प्रसिद्ध अभिनेत्री विभा रानी ने जब मैथिल बोली में एक हास्य लोकगीत तरन्नुम में सुनाया तो श्रोता झूम उठे। तत्पश्चात संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार राकेश तिवारी ने विशिष्ट अंदाज़ में दो लोकगीत सुनाए।
हास्य व्यंग्य कवि सुभाष काबरा ने रचनाकारों का परिचय देते हुए पिता पर एक व्यंग्य कविता सुनाई।
दूसरे सत्र में आमंत्रित रचनाकारों ने एक से एक बढ़कर रचनाएं सुनाकर सदन को देर तक गुलज़ार रखा जिनमें मुख्य थे – लंदन से पधारे सर्वश्रीभारतेंदु विमल, नवीन चतुर्वेदी, राजेश ऋतुपर्ण, अश्विनी उम्मीद, प्रदीप गुप्ता, डॉ दमयंती शर्मा, सविता दत्त, संजय गुप्ता, पूनम विश्वकर्मा, आकाश ठाकुर और विशू। कार्यक्रम संयुक्त रूप से भाई देवमणि पांडे एवं मित्र सुभाष काबरा ने अपने मनोरंजक हुनर से संचालित किया और मुंबई की एक शाम यादगार शाम बन गईं।
#व्यंग्य संग्रह’शुरुआत से पहले’ का प्रकाशन, वैभव प्रकाशन रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा डॉक्टर सुधीर शर्मा के सौजन्य से किया गया है।
आपका-के.पी. सक्सेना ‘दूसरे’
उक्त अवसर की कुछ झलकियां…