November 21, 2024

रख देना चाहती हूं तुम्हारी हथेलियां पर
इसके तारे इसका चांद इसके बादल इसका सूरज
भर देना चाहती हूं तुम्हारी आंखें उस चमक से
जो तुम्हारे चेहरे और होठों तक छलकने लगे
रख देना चाहती हूं इन नर्म सफेद
बादलों की तकिया तुम्हारे सिरहाने
उतारकर तुम्हारे चश्मे रख देना चाहती हूं
अधरों का आलिंगन उन पलकों पर
जो जाने कब से थकी हुई हैं
इन उंगलियों के पोरों से सहलाना चाहती हूं
धान की बालियों जैसे तुम्हारे बाल
वर्षों से थका तुम्हारा मैं
मेरे मैं की छुअन से सुलाना चाहती हूं
गहरी नींद, चैन की, नींद भर, चैन भर,
दिन भर, रात भर, मन भर, तन भर
और जब तुम जागो,
चाय की प्याली पर नेह का बोसा रखकर,
सजाकर खुशियों की तश्तरी में
रख देना चाहती हूं तुम्हारे सिरहाने साइड टेबल पर
उसकी आंच और नए सूरज की रोशनी
खुलते पर्दे, ठंडी हवाएं चाहती हूं
करें तुम्हारा स्वागत एक नए दिन के उजाले में
नई खुशियों की आमद में नई उमंग नए जोश के साथ
धुली धुली सुबह की तरह
नहाए फूलों से टपकती ओस की तरह
कुछ तुम्हारी तरह कुछ मेरी तरह।
© Annapurna Pawar Aahuti 🖋️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *