” धर्म ,अध्यात्म और आज की युवा नारी शक्ति”
हमारा देश सत्य,सनातन और संस्कारो का देश है।हमारी आत्मा में संस्कारों और संस्कृति की अलख बरसों से रच बस गई है।
समय समय पर जब जब इसकी आंच कम हुई ,तब तब धर्मगुरुओं ने कथाओं और प्रवचनों के द्वारा समाज में भटके लोगों को राह दिखाई है।धर्म प्रचारकों के रूप मे पुरुषो का लंबा वर्चस्व रहा है।फिर भी मैत्रेयी,गार्गी, इला जैसी विदुषी नारियों का अस्मरणीय योगदान रहा है। पर आज की परिस्थिति अलग है।आज आधुनिकता और पाश्चात्य संस्कृति को अपनाने की होड़ लगी है। ऐसे में धर्म ,अध्यात्म और सत्संग की तरफ युवा नारी शक्ति का आकर्षण आश्चर्यचकित करता है।जो धर्म और कर्म की नए ढंग से विवेचना कर रही है।वे
कथा वाचक,मोटिवेशनल स्पीकर,भजन गायिका ,गीतकार और धर्मप्रचारक के रूप में लोगो में नई जागृति का संदेश दे रही है।
इसमें बी के शिवानीजी, बी के डॉक्टर दामिनीजी, जया किशोरीजी ,चित्रलेखाजी ,पूज्य गौरांगी गौरी, आचार्या देवमयी जी ,साध्वी सरस्वती मिश्राजी,साध्वी रितुंभरा जी,भजन गायिका मैथिली ठाकुर जी,और 8 वर्षीय अनुष्का पाठक जी के नाम प्रमुख है।
इन कथावाचिकाओं और प्रेरक विचारकों द्वारा राम कथा, श्रीमद भागवत कथा, पुराणों और प्रेरककथाओं का समाज पर,और लोगों के दिलों दिमाग पर प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ता है।ओजस्वी वाणी और प्रभावशाली शैली लोगों को बहुत प्रभावित कर रही है।
आज का युग डिजिटल क्रांति का युग है।जिसका सही उपयोग आज धर्म प्रचार में हो रहा है। इंस्टाग्राम,फेसबुक पेज, यू ट्यूब,रील,पॉडकास्ट रिकॉर्डिंग आदि के सोशल माध्यम से आज इन वक्ताओं को पर्याप्त स्थान और फोकस मिल रहा है।शहरों में कथा कहने ,सुनने के लिए भक्तो और श्रद्धालुओं की भीड़ यही साबित कर रही है कि आज के व्यस्ततम जीवन शैली में धर्म और अध्यात्म आज भी अपनी खुशबू बिखेर रहा है।
आज की युवा नारी शक्ति अध्यात्म और धर्म को नए नजरिए से देख रही है।और लोगो को जीवन सरल बनाने के सरलतम उपाय बता रही है।इनमे बी के शिवानी जी गोल्ड मेडलिस्ट कंप्यूटर इंजीनियर है । जो विवाहित है ।पर वे अपने पारिवारिक जीवन को छोड़ कर राजयोग मेडिटेशन द्वारा मोटिवेशनल स्पीकर बन गई है।वे जीवन मूल्यों,आत्मप्रबंधन,आंतरिक शक्तियां, रिश्तों में सामंजस्य,जीवन जीने की कला, आध्यत्म ,कर्मयोग,आत्म अनुशासन,आदि पर आधुनिक संदर्भ पर विचार रखती है ।जो यथार्थ की भूमि पर आधारित रहते है ।सर्वप्रथम वे अवेकनिंग सीरीज द्वारा लोगो में जागरूकता जागने के लिए प्रयत्नशील है। उन्हें वीमेन ऑफ द डेकड अचीवर ,और बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर का नारी शक्ति सम्मान जैसे राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया।आज उनके लाखों फालोवर है।जो उनके विचारों को अपना रहे है।
बी के डॉक्टर दामिनी एक फिजियो डॉक्टर होने के साथ राज योग मेडिटेशन की शिक्षिका है ।साथ ही वे गायिका ,संगीतकार,गीतकार और मोटिवेशनल स्पीकर है ।वे योग,प्राणायाम,फिजियो के इलाज के साथ आध्यात्मिक प्रेरक गीतों को गाकर नारी शक्ति के नए रूप को समाज के सामने प्रस्तुत कर रही है।
आज कथा वाचक और भजन गायन को भी अध्यात्म से जोड़ा जा रहा है इनमे पूज्य जयाकिशोरी जी का नाम बहुत लोकप्रिय है ।वे बहुत छोटी उम्र से राम कथा और श्री भागवत कथा कह रही है ।अब वे भजन गायिका और मोटिवेशनल स्पीकर बनकर यू ट्यूब और रील के जरिए लोगों को धर्म से जोड़ रही है।उनके फैन फालोवर्स बहुत है जो उनकी बातों से प्रभावित होते है।वे अविवाहित है और युवा है जिससे छोटे बड़े सभी उनसे बड़ी आसानी से जुड़ जाते है।वे बी कॉम तक पढ़ी है ,हिंदी और इंग्लिश बोलने में महारत है।उन्होंने परिवार से ,दादा,दादी,माता पिता और गुरु पंडित गोविंदराम जी धर्म की शिक्षा ली है।9 सी10 साल की उम्र से वे शिव तांडव स्तोत्र,लिंगाष्टकम, शिवपंचाक्षर, मधुराष्टकम ,सुंदरकांड आदि का पाठ और वाचन करती आई है।जया किशोरी जी जैसे युवा नारी शक्ति धर्म,ज्ञान,अपने व्यक्तित्व और मोटिवेशनल स्पीच से सुनने वालों के लिए आदर्श है वे बहुत से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित है।
इसी श्रेणी में पूज्या पंडित गौरांगी गौरीजी या रूपम पांडे जी भी आती है।वे बलिया की रहने वाली है अयोध्याधाम के गुरु जी से मंत्र शिक्षा ली है जो राम कथा वाचक,भजन गायिका, अध्यात्मिक,वैदिक संस्कृति की ज्ञाता है।वे समाजसेविका भी है।शुरुआती दौर में वे अभिनय से भी जुड़ी।निखिल जी विवाह भी किया।वैदिक संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने के लिए नीदरलैंड के संसद भवन में वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ बुक द्वारा सम्मानित किया गया। वे युवा भजन गायिका समाज सेविका, कथा वाचिका के रूप में जानी जाती है।
इसी प्रकार साध्वी सरस्वती देवी मिश्रा जी जिनका जन्म रीवा में हुआ।वे 5 वर्ष की उम्र से सुंदरकांड कहती रही है ।उनके पिता डॉक्टर है।वे सदा हिंदुज्म के प्रचार में लगी रही। गौ रक्षा,भागवत कथा हिंदू धर्म समर्थक होने के कारण लोग उन्हें ‘ हिंदू शेरनी ‘ नाम से भी जानते है। ब्रिटिश संसद में उन्हें बेस्ट हिंदू स्कालर एवार्ड भी दिया गया है।
हरियाणा की कथा वाचिका चित्रलेखा जी अभी मात्र 26 साल की है और आध्यात्मिक वक्ता एवम संत के रूप में जानी जाती है।,वे एक ब्राह्मण परिवार में जन्मी हैं वे मात्र 4 साल की उम्र से बंगाली गुरु गिरधारी बाबा की संस्था से जुड़ी ।और धर्म ,अध्यात्म कथा वाचन की शिक्षा लेने लगी। उन्होंने गौ रक्षा और गौ उपचार के लिए अस्पताल भी खोला है।इन्हे विदेशो में भी सम्मानित किया गया है।
बिहार की तारिका मैथिली ठाकुर पारंपरिक लोक गीत और भजन गायिका है ।उन्होंने शास्त्रीय संगीत की भी शिक्षा ली है।वे अभी मात्र 23 साल की है ।उनका जन्म बेनी पट्टी मधुबनी बिहार में हुआ है।वे छठ गीत,लोक गीत,कजरी और भजन आदि गाने में महारत है।मैथिली के शास्त्रीय गानों का आकाशवाणी से 99 वर्ष तक प्रसारण का टाईअप हुआ है।वे 4 साल की उम्र से संगीत अपने दादा और पिता से ले रही है पिता और उसके भाई भी तबला वादक है।वे खादी की ब्रांड एंबेसेडर है।दिल्ली में शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में वे 5 बार विजेता रही ।उनके 1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइब है जो अपने आप में रिकॉर्ड है।
आज के समय में एक छोटी से 8 साल की बालिका अनुष्का पाठक भी नन्ही कथा वाचिका के रूप में जानी जाती है।उनके कथा शैली, गंभीरता और परिपक्व वक्तव्य देखने लायक होता है।
आज के गतिशील युग में ठहरना मुश्किल है और उससे भी ज्यादा मुश्किल ठहरकर इन धर्म गुरुओं ,वाचिकाओ ,वक्ताओं को सुनना।पर आज के सोशल मीडिया के युग में साधनों के कारण लोकप्रिय होना सरल है ।पर उस सिंहासन पर स्थिर रहकर उसे मेंटेन करना कभी कभी कठिन हो जाता है।लोकप्रियता और पैसा कमाना शायद इन महान नारियों का उद्देश्य नही है।
वे तो धर्म की ध्वजा थामे आगे बढ़ रही है।सत्य और असत्य हर कर्म की कसौटी है।केवल राम कथा और श्री भागवत कथा सुनकर कितने हृदय परिवर्तित हुए होंगे यह तो कहना मुश्किल है ।फिर भी धर्म,ज्ञान और अध्यात्म की अलख जगाती ये नारियां समाज को जागरूक करने में अपना बहुमूल्य योगदान दे ही रही है।लोगो को फिर से धर्म से जोड़ने में वे काफी हद तक सफल भी हुई है।
देश और समाज में जब समय सही नही चल रहा है ।तब ऐसी नेत्रियों के योगदान को सिर झुकाकर नमस्कार।
आज नारियों ने धर्म ,ज्ञान अध्यात्म की ध्वजा अपने हाथों में थाम ली है तो जन जन का कल्याण संभव है।यह मशाल कभी बुझने न पाए , ऐसी उम्मीद की जा सकती है।
ई.अर्चना नायडू
भोपाल
9575675193