November 22, 2024

हरियाली देती सबको संदेश,
पेड़-पौधे लगाओ, स्वर्ग बने देश ।।

उद्योगों की आंधी में,
विनाश रूपी विकास में,
मत क्षति पहुंचाओ प्रकृति को-
सभ्य समाजी बनकर पर्यावरण बचाओ ।
पेड़ लगाओ- पेड़ लगाओ, फोटो मत खिंचवाओ ।।

हम बदलेंगे तो तस्वीर बदलेगी धरा की –
प्रकृति का संरक्षण करके,
ओजोन परत न गलने देंगे,
हम पुनः एक सुंदर सा दृश्य बनाएंगे ।
सब मिलजुल कर पर्यावरण बचाएंगे ।।

सूखा, बाढ़, अकाल, महामारी कुदरती आक्रोश,
प्रकृति निर्दोष, रे मानव ! तेरा ही सब दोष ।
भूख तेरी मिटी न, तू कितना नादान,
तूने की न अपने भले-बुरे की पहचान ।

अब कर भूल स्वीकार
पेड़ लगा, पेड़ बचा तब प्रर्यावरण दिवस मना,
कंक्रीट के जंगलों से मत बर्बादी के महल बना ।
पेड़ लगा
पेड़ लगा…

– मुकेश कुमार ऋषि वर्मा
ग्राम रिहावली, पोस्ट तारौली गुर्जर,
फतेहाबाद, आगरा 283111
मो.9627912535

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *