November 22, 2024

केशव शरण की कविताएँ

0

विनाश

विनाश करना है
लेकिन कहना है
विकास करना है
तर्ज़ भी बता दो
माडल भी दिखा दो
जिस पर विकास करना है
चौतरफ़ा समर्थन भी जुटा लो
एक हवा भी बना दो
उम्मीदें जगा दो
विवेक को सुला दो
विरोध करने वालों को
दबा दो

इतना सब तो करना ही होगा
विनाश करना क्या
इतना आसान है !
_________________________

सुन रहे हैं

वे कहते हैं
सेना से
और सुनता है
सारा देश

आपके पराक्रम से
देश की सीमाएँ सुरक्षित हैं
चैन की नींद
सो रहे हैं देश के लोग

देश के लोग
सिर धुन रहे हैं
चैन छीनने वाले को
सुन रहे हैं
_____________________

आम आदमी

अच्छा हुआ कि
मैं शासक नहीं हुआ
कि जनता की मुसीबतें
और पूंजीपतियों की सहूलियतें बढ़ाऊं

अच्छा हुआ कि
मैं पूंजीपति नहीं हुआ
कि जंगल को नोचूं
पहाड़ को चोथूं
और ख़ून पीऊं
कामगारों का

अच्छा हुआ कि
मैं सिपाही भी नहीं हुआ
कि शासक और पूंजीपति के ख़िलाफ़ खड़ी
जनता को भून दूं गोलियों से

अच्छा है कि
मैं आम आदमी हूं
जनता के बीच खड़ा
भले गोलियों से भून
दिये जाने के लिए
_______________________________

थियेटर में आग लगाकर

दलितवाद
नेपथ्य में चला गया है
ताल पर ताल ठोंकने के बाद
मंच से
ग़ायब हो गया है
नाज़ो-अदा से भरा नारीवाद

इस वक़्त मंच पर
आतंकवाद है और राष्ट्रवाद
नोटबंदी है और पे टी एम
मंदिर है और मसजिद है
गाय है और क़साई है
और सामने
एक ऊबा हुआ दर्शक वर्ग
जो कभी भी
कुर्सियां तोड़ सकता है
मंच को तहस-नहस करते हुए
थियेटर में
आग लगाकर
जा सकता है घर
____________________________

क्रांति का बिगुल

सरकार
बताती है
उसने इतना विकास किया
तो बताने दो,
विश्वास नहीं
समीक्षा करो

समीक्षा के बाद
जितना विकास दिखायी दे
उसे भी विकास मत मानो
उसमें से घटाओ
पर्यावरण का विनाश
जो विकास के चलते
सरकार ने किया

फिर जितना बचता है विकास
वही मानो
उतना ही विकास जानो
सरकार ने किया

विकास शून्य के नीचे गया
तो
क्रांति का बिगुल बजा दो!
___________________________
केशव शरण
23-08-1960 , वाराणसी​ में।
प्रकाशित कृतियां-
तालाब के पानी में लड़की (कविता संग्रह)
जिधर खुला व्योम होता है (कविता संग्रह)
दर्द के खेत में (ग़ज़ल संग्रह)
कड़ी धूप में (हाइकु संग्रह)
एक उत्तर-आधुनिक ऋचा (कवितासंग्रह)
दूरी मिट गयी (कविता संग्रह)
क़दम-क़दम ( चुनी हुई कविताएं )
न संगीत न फूल ( कविता संग्रह)
गगन नीला धरा धानी नहीं है ( ग़ज़ल संग्रह )
कहां अच्छे हमारे दिन ( ग़ज़ल संग्रह )
संपर्क-एस2/564 सिकरौल
वाराणसी 221002
मो. 9415295137
व्हाट्स एप 9415295137
ईमेल keshavsharan564@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *