November 18, 2024

” एक दीप जला लो…”

0

सत्य पर विजय पाकर यारों
विसर्जन कर आया हूँ बनवास।
मुक्त करके और मुक्त होकर
आया हूँ अपना घर निवास ।।

आश्चर्य हुआ अचंभा हुआ
रह गए हम दंग स्तंभ ।
तीनों भूमि को जीत लिया
अपनी भूमि पर कैसा द्वंद।।

यह कैसा द्वंद कैसा कलह
कैसा धर्म का बँटवारा ।
हम तो यहीं पैदा हुए फिर
किस बात का अंधियारा।।

मेरा राजभवन यहांँ मेरा
वंशज व सूर्यवंशम यहाँ ।
किस बात का धर्म संकट
क्यों हल्ला पंचम यहाँ।।

गीता पढ़ी, महाभारत पढ़ी
पढ़ ली है तुमने रामायण ।
चंद हठ कर्मियों की बातों
पर बना दिया परायण ।।

मैं आ गया हूँ देश में बन-
वास से मेरा मान कहाँ है।
तुम लोग आपस में ही लड़ते
हो मेरा स्थान कहाँ है ।।

दशहरा मना लो सभी दिवाली
का एक दीप जला लो ।
मैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हूँ
मुझको मन में बसा लो।।

मनोज शाह ‘मानस’
सुदर्शन पार्क,
नई दिल्ली-110015
मो.नं.7982510985

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *