April 6, 2025

पद्मश्री मालिनी अवस्थी को युग प्रेरक और हलधर नाग को मिलेगा लोकसेवा सम्मान

0
IMG-20221104-WA0022

सम्मान समारोह 12 को
-आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति रजत जयंती वर्ष पर 2 दिन होंगे विभिन्न कार्यक्रम
-12 नवंबर को फिरोज गांधी कालेज सभागार में होगा सम्मान समारोह
-प्रभाष जोशी स्मृति पत्रकारिता सम्मान प्रोफेसर कृपाशंकर चौबे को दिया जाएगा
-फिरोज गांधी कॉलेज के पूर्व प्रधानमंत्री ओमकरनाथ मार्गों का मरणोपरांत होगा नागरिक अभिनंदन
-इंटरमीडिएट में जनपद की टॉपर छात्रा आस्था श्रीवास्तव को मिलेगा शिवानंद मिश्र ‘लाले’ सम्मान

रायबरेली। युग प्रवर्तक साहित्यकार आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की स्मृति में प्रतिवर्ष दिया जाने वाला प्रतिष्ठित आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी युग प्रेरक सम्मान इस वर्ष लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी और डॉ राम मनोहर त्रिपाठी लोक सेवा सम्मान ओडीशा के जनकवि पद्मश्री हलधार नाग को प्रदान किया जाएगा। सम्मान समारोह की तैयारियां तेज हो गई है।
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ल ने बताया कि प्रभाष जोशी स्मृति पत्रकारिता सम्मान से महात्मा गांधी हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा (महाराष्ट्र) के जनसंचार विभाग के प्रोफेसर कृपाशंकर चौबे को विभूषित किया जाएगा। इस वर्ष का शिवानंद मिश्र लाले स्मृति सम्मान माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद में टॉप एवं प्रदेश में नौवां स्थान प्राप्त करने वाली मेधावी छात्रा कुमारी आस्था श्रीवास्तव को दिया जाएगा।
समिति के कोषाध्यक्ष विनय द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष जनपद में उच्च शिक्षा की अलख जगाने वाले एवं फिरोज गांधी कॉलेज के संस्थापक प्रबंध मंत्री ओमकार नाथ भार्गव का मरणोपरांत नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। उनका यह अभिनंदन उनके सुपुत्र अतुल भार्गव एवं उनके परिवार जन स्वीकार करेंगे।
उन्होंने बताया कि समिति की ओर से प्रतिवर्ष स्मृति दिवस आयोजित किया जाता है लेकिन स्मृति संरक्षण अभियान के रजत जयंती वर्ष पर इस बार 58 वर्ष बाद दो दिवसीय ‘द्विवेदी मेला’ आयोजित किया गया है। मेले के तहत विभिन्न कार्यक्रम होंगे। सम्मान समारोह 12 नवंबर को शाम 5 बजे से फिरोज गांधी कालेज सभागार में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *