तय मुझे करना हैं!
ऐसा बहुत कुछ है जो जीवन में
मैने नही किया
लेकिन ऐसा भी कुछ है
जो सिर्फ मैने किया।
नही किए का दुख मनाना है
या किए की खुशी
मुझे तय करना है।
जीवन में बहुत कुछ है जो
मैने नही पाया
लेकिन ऐसा भी कुछ है
जो सिर्फ मैने पाया
नही पाए के बारे में
सोचते रहना है
या पाए को लेकर आगे बढ़ना है
मुझे तय करना है।
जीवन में बहुत जगहें हैं
जहां मैं नही गया
लेकिन ऐसी भी जगह है
जहां सिर्फ मैं गया
नही गए की खोज में रहना है
या गए के साथ जाते रहना है
मुझे तय करना है।
जीवन में ऐसा बहुत कुछ है जो मुझे नही मिला
लेकिन ऐसा भी है जो सिर्फ
मुझे मिला
नही मिले की कुंठा में जीना है
या मिले का उत्स मनाना है
मुझे तय करना है।
ऐसा बहुत कुछ है जो किसी और की प्रतीक्षा में
तय नहीं हुआ
लेकिन ऐसा भी बहुत कुछ है जो अनायास तय होते चला गया।
किसी की बाट जोहते रहना है
या अपना रास्ता खुद बनाना है
तय मुझे ही करना है।
नव वर्ष की शुभकामनाएं
सच्चिदानंद जोशी