November 21, 2024

गाँव नंगे पाँव चला शहर की ओर
ज़ीरो माइल तक जाते जाए
उसके पैरों में छाले पड़ गए
देह जवाब दे गई
भूख हावी हो गई
जेब खाली हो गई

गाँव शहर तक पहुंचा ज़रूर
लेकिन अर्बन पूअर बनने के दुख
पलायन के झंझावात
और स्लमडॉग सरीखे शब्द
सुरक्षित हो गए
शहर बसे ग्रामीणों के लिए

पीछे छूट गया गर्म चूल्हा
प्रतीक्षा में पथराई आँखें
आम के बगीचे
सब्ज़ियों के बगान
पर्व त्यौहार मीठी बोलियां

सालों बाद जेबें भर भर
शहर चला गाँव की ओर
पैरों में एडिडास और नाईकी के
कवच पहने गए
कदम जहां जहां पड़े
मिट्टी के घर ढहते गए

परिजन लौटे विकास लेकर और
दबे पाँव गाँव कस्बा बना
फिर कस्बाई शहर
कुछ दिनों में नगर पालिका का
हिस्सा भी हो जाए

शहर के चार पैसे की चाशनी
गाँव में वर्षों से सहेजे शहद पर
बहुत भारी पड़ती गई
उसकी पहचान ही खोती गई

कहते हैं सभ्यता के चरम पर
शहर पूरा गाँव निगल जायेंगे
कभी कभी इसे हम प्रगति कहेंगे
कभी कभी अफसोस जताएंगे।

प्रज्ञा मिश्र पद्मजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *