April 11, 2025
3

उसने मुझे समेटा और कहा,
कोई मेरे बारे में कुछ भी कहे,
तुम मानना वही,
जो तुम्हारा मन स्वीकारे

मैं जो था
वही हूँ
वही रहूँगा!!

कहते कहते;
मेरी पेशानी को
चिन्हित करता,
मुस्कुराता,
मन की गीली मिट्टी में
थोड़ा और धंस गया
या कहूँ,
मुझमे थोड़ा और बस गया

~पल्लवी गर्ग

———–

तस्वीर साभार Sachin Verma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *