डॉ. परदेशीराम वर्मा बने छत्तीसगढ़ जनवादी लेखक संघ के प्रदेशाध्यक्ष
बिलासपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य जनवादी लेखक संघ के दो दिवसीय राज्य सम्मेलन में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. परदेशीराम वर्मा को प्रदेशाध्यक्ष चुना गया । वे देश के जनवादी लेखक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं । राष्ट्रीय सचिव संजीव ने प्रदेश जनवादी लेखक संघ की नई चयनित समिति की घोषणा की । डॉ. परदेशीराम वर्मा अध्यक्ष एवं पी.सी. रथ सचिव तथा डॉ. सुखनंदन सिंह धुर्वे कोषाध्यक्ष, नासिर अहमद सिकंदर एवं विजय सिंह उपाध्यक्ष चुने गए । प्रदेश भर से आए जनवादी साहित्याकारों के जलसे में कपूर वासनिक एवं नंद कश्यप संरक्षक और अजय चंद्रवंशी, भास्कर चौधरी, रजत कृष्ण संयुक्त सचिव, सतीश सिंह, सी.के. खर्ण्डे राकेश बम्बार्डे सचिव चुने गए ।
रमेश शर्मा, अशोक आकाश, दिनेश गौतम, समयलाल विवेक, लक्ष्मी नारायण कुंभकार, चोवाराम बादल तथा शिन्ज सकट कार्यकारिणी के सदस्य चुने गए । दो दिवसीय राज्य सम्मेलन साकिर अली पर केन्द्रित विषय आलोचना का लोकधर्म तथा भारतीय जनतंत्र और साहित्य का संकट और चुनौतियाँ विषय पर महत्वपूर्ण व्याख्यान हुए जिसमें संजीव, रामप्रकाश त्रिपाठी एवं कूपर वासनिक ने व्याख्यान दिया । पी.सी. रथ ने सत्र संचालन किया ।
इस अवसर पर डॉ. परदेशीराम वर्मा ने कहा कि विगत चालीस वर्षों से जनवादी लेखक संघ में हम सब मिलकर आगे बढ़े । छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद यह तीसरा राज्य सम्मेलन सम्पन्न हुआ । हमारे राज्य में जनवादी लेखक संघ के विभिन्न जिलों में इकाईयाँ बन गई हैं । जिनमें बालोद, कवर्धा, बेमेतरा, भाठापारा, धमतरी, गरियाबंद, चांपा, रायगढ़, कोरबा के साथी इस सम्मेलन में आए । धीरे-धीरे प्रदेश के सभी जिलों में जनवादी लेखक संघ की इकाइयाँ बन रही हैं । साथियों की एकजुटता के कारण हमारा यह संगठन अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए आगे बढ़ रहा है । आने वाले समय में हर चुनौती का सामना करते हुए हम लेखकगण अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करेंगे ।
इस अवसर पर कुम्हारी इकाई के महेश वर्मा, राजेन्द्र साहू, जनसंस्कृति मंच के राजकुमार सोनी मित्र लेखक संगठनों के साथीगण, हतबंद के वरिष्ठ साहित्यकार मुबारक हुसैन, जयकुमार साहू, श्रीकांत वर्मा अध्यक्ष रामकुमार तिवारी, संजय पराते, गजेन्द्र झा, बालोद के देवजोशी सहित बड़ी संख्या में साहित्यकारों ने भाग लेकर सम्मेलन को सफल बनाया ।
परदेशीराम वर्मा
एल.आई.जी. 18
आमदी नगर, भिलाई 490009 छत्तीसगढ़
7974817580, 9827993494