November 21, 2024

औरतें तुम जाकर कहीं
मर क्यों नहीं जाती हो

बार बार तुम
कभी चारे की तरह
कभी दूब की तरह
कहीं भी उग क्यों जाती हो

औरतें तुम बड़ी बवाल हो
अजीब सवाल हो
जी का जंजाल हो
तुम किसी भी आग में जलकर
कभी लोहा कभी सोना कैसे बन जाती हो

औरतें तुम आखिर किसकी कर्जदार हो
कैसी राज़दार हो
कब हक़दार हो
क्यों खबरदार हो
तुम हर बार विजेता हो
फिर तुम जीतकर भी हार क्यों जाती हो

औरतें तुम तो स्त्री भी हो
पुरूष का भी स्वरूप भी हो
एक ही कोख से दोनों को जन्म देने वाली
स्वयं की प्रसव वेदना हो

फिर भी तुम दोयम दर्जे की लकीर हो
पर्दे के पीछे खड़ी एक जिन्दा हसरत हो
तुम सबकी गढ़ी हुई तस्वीर हो
फिर भी तुम ही जननी हो

क्यों हालातों को अपनी
तुम तक़दीर मान लेती हो
और फिर भी टूटती दुनिया को
अपनी पीठ पर बाँध लेती हो

झुकती हुई कमर और सूखती छातियों से
ममता का बाँध कैसे बना लेती हो
घने पेड़ों से सूखी टहनियों सी टूटकर
गहरी नदी में खुद को नाव बना लेती हो

औरतें तुम भी न बस कमाल करती हो
सबके लिये हर पल जीती हो
और खुद के लिये रोज रोज मर जाती हो।

#अनामिका_चक्रवर्तीअनु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *