कवि मनोज जैन को माहेश्वर तिवारी सम्मान
युवा नवगीतकार मनोज जैन को “माहेश्वर तिवारी स्मृति नवगीत सृजन सम्मान” देकर सम्मानित किया गया है। 2024 में यह सम्मान किसी भी कवि को पहली बार दिया जा रहा है। मुरादाबाद की चर्चित संस्था ‘अक्षरा’ ने मनोज जैन को यह सम्मान देने की घोषणा की है।
मनोज जैन का जन्म 25 दिसम्बर 1975 को ग्राम बामौर कला, ज़िला शिवपुरी, मध्यप्रदेश में हुआ था। वे फ़ेसबुक पर ’वागर्थ’ और ’अन्तरा’ के नाम से दो बेहद चर्चित नवगीत समूहों के संचालक हैं। 2011 में ’एक बून्द हम’ नाम से और 2021 में ’धूप भरकर मुट्ठियों में’ नाम से उनके दो नवगीत संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। इसके अलावा ’आलाप’ के नाम से एक ’नवगीत संकलन’ का सम्पादन भी किया है।
मनोज जैन को यह सम्मान 22 जुलाई 2024 को कवि माहेश्वर तिवारी जी की जन्म जयन्ती के दिन मुरादाबाद में आयोजित समारोह में दिया जाएगा।