हिंदी दिवस पर हुए समारोह में वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार सुमन बाजपेयी को मिला पुरस्कार
श्रीडूंगरगढ़ स्थित राष्ट्र भाषा हिन्दी प्रचार समिति व जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हिन्दी दिवस समारोह में दिल्ली की सुमन बाजपेयी को उनके बाल उपन्यास तारा की अनोखी यात्रा के लिए श्यामसुंदर नागला स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार प्रदान किया गया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रख्यात साहित्यकार सूरज सिंह नेगी ने कहा, “हिन्दी समूचे विश्व में पांच हजार भाषाओं में तीसरे स्थान पर है और देश विदेश में वह अपनी जड़ों को जमा रही है। अगर देश में कोई भाषा अपना सामर्थ्य, कोशिश, व्यवहार व व्यापार की इच्छा रखती है तो वो भाषा हिन्दी है।”