माहौल बदले
आओ आज हँसते हंसाते है
माहौल को आसान बनाते है
बहुत हो चुका अब तक
बाते कोरोना की ही करते
हर कोई उदास निराश है
भारी दबाव में है जी रहा
घर मे अपने ही हो गया है कैद
आओ इस चेन को तोड़े आज
कोई गाना हमे भी सुनाओ
चटकुले हो तो सुनाओ
बाते करो आज बचपन की
जवानी की अच्छे दिनों की
वीडियो कॉल कर ले आज
आमने सामने बैठ कर होगी बातें
शक्ल नजर आएगी और भाव भी
जरूरी है चेन तोड़ने के लिए
अब अखबार नहीं टीवी नहीं
सोशल मीडिया को भी बाय बाय
किताबे पढ़ेंगे लिखेंगे भी जरूर
फोन पर होंगी गप्पें इधर उधर की
अपने बगीचे में काम करेंगे
फूल पौधों से बातें करेंगे
पानी रखेंगे मिट्टी के प्यालों में
रोज आती पक्षियों के लिए
फ़ोटो खींचे नए पोज के साथ
ख़ूब करे साझा दोस्तो के संग
सेहत का भी रखे ख्याल
करे रोज नियमित व्यायाम
मस्त रहो मस्ती में
हँसते रहो हंसाते रहो
तभी बढ़ेगी इम्युनिटी
एन्टी बॉडी भी काम करेगी
चार दिन की यह जिंदगी
क्यो करे बर्बाद यूँही
हर पल को जी लेंगे
संकल्प यही करते आज
सादर
रवि तिवारी