“लिखे जाने तक”
अब नहीं मिलते शब्द
जिनमें भरी हो आग
या रोशनी
मैं दीवानाबार टकराती हूं सिर
उस आसमान से
जिसके पास कोई सूरज नहीं
ना ही सफेदी का चौंधयाता उजाला
उबलता आग का दरिया
कैसे हहराता चला आता है
निगलने
शेष रही कुछ हरियाली
मेरे ठंडी पड़ चुकी देह पर
शोक प्रकट करने आई है दिशाएंँ
बुलबुलों की शक्ल में
हवा के बगूले उठा लाए हैं
कुछ सूखी पत्तियांँ
और पारदर्शी
धूल की दीवार
मैंने रंग तलाशे
जिनकी खो गई है पहचान
ना पेड़ हरे रहे
ना आसमान नीला
सुबह की धूप
अब नहीं पिघलती सोने सी
धुंध की हथेलियों में
अब नहीं दिखाई देती
चित्तीदार कोई काली पीली
तितली
सब कुछ वैसा ही है
जैसा इतिहास के पन्नों से झांकता
दिखाई देता है
फिर भी नहीं बचा
कोई कोरा कागज
जिस पर बनाई जा सकें
कुछ शक्लें
जानवरों की
मोरों की
खिले जंगली फूल और
टपकते महकते हुए महुए की
मैंने रेत को पिघलते देखा है
आज की रात
दूधिया ख़ामोशी में
डूबी है हर सांस
अंगड़ाई लेकर जाग गए हैं
आग के पहाड़
और थरथरा रहा है
पारे की मानिंद
मेरे सब्र का इम्तिहान!
-@————-@————-@-
[मेरे संग्रह “शब्द की हथेलियों में” से]
©–पद्मासिंह