बड़ी उम्र की औरत से शादी
इंदौर समाचार में प्रकाशित अनुवादित रचना
उर्दू व्यंग्य
मूल रचना – ड़ा. युनूस बट्ट
अनुवाद – अखतर अली
औरत इसलिए शादी करती है क्योकि उसे एक ऐसे आदमी की चौबीसों घंटे ज़रूरत होती है जो उसकी तारीफ़ करता रहे | आदमी इसलिए शादी करता है क्योकि उसे एक ऐसे इंसान की सख्त ज़रूरत होती है जो चौबीस घंटे उसकी कमिया गिनाते रहे ताकि उसका हर काम दुरुस्त होता जाए | शादी के शौकीन एक दोस्त का कहना है कि जिसने शादी नहीं की वह बेवकूफ़ है और उसे अपने बेवकूफ़ होने का पता तब चलता है जब वह शादी कर लेता है | शादी करने के बाद आदमी ख़ुदा जैसे हो जाता है जो बोलो सुनता है , जो मांगो देता है लेकिन बोलता कभी नहीं |
अनुभवियो का कहना है कि औरत को शादी ज़रूर करनी चाहिए लेकिन आदमी को औरत की देखा देखि बिलकुल नहीं करना चाहिए औरत करे तो करे अपने को क्या करना है | शादी से बचने का एक तरीका यह भी है कि आदमी घोषणा कर दे कि वह बड़ी उम्र की औरत के साथ शादी करना चाहता है तो हर औरत यही कहेगी अभी तो मै छोटी हूं | बड़ी उम्र की औरत से शादी करने से एक इत्मीनान यह होता है कि बीवी डांटे ओ बुरा नहीं लगता है क्योकि हमें हमेशा यही बताया गया है कि बड़ो की बात का बुरा नहीं मानना और उन्हें जवाब नहीं देना चाहिए |
आदमी जिसे ज़िंदगी भर किसी बात पर राज़ी न कर सके वह बीवी है और जिसे मिनटों में राज़ी कर ले वह भी बीवी है लेकिन किसी और की | शादी वह क्रिया है जिसमें दो लोग इस तरह साथ रहते है कि एक दूसरे को रहने नहीं देते |
शायरों को ज़रूर शादी करनी चाहिए | अगर बीवी अच्छी मिल गई तो ज़िंदगी अच्छी हो जायेगी और बीवी ख़राब मिल गई तो शायरी अच्छी हो जायेगी | ख़राब से ख़राब पत्नी भी अपने पति की इतनी चिंता करती है कि वह उसके विधुर होने की दुआ कभी नहीं मांगती भले वह खुद विधवा हो जाये तो हो जाये | अगर औरत अपने आदमी से उसी तरह व्यवहार करे जैसा वह दूसरे आदमियों के साथ करती है तो कभी तलाक की नौबत न आये , यही बात इसी तरह मर्दों पर भी लागू होती है |
अगर किसी को शादी के अवगुण बताना हो तो उसकी शादी करा देनी चाहिए | इसी आधार पर शादी करने के बाद मेरे दोस्त ने कसम खा ली कि अब वह कभी शादी नहीं करेगा | मैंने पूछा – बड़ी उम्र की औरत से शादी करने के क्या आप ख़िलाफ़ है ? उसने कहा मै बड़ी उम्र की औरत से शादी करने के कतई ख़िलाफ़ नहीं हूं मै तो बस शादी करने के ख़िलाफ़ हूं |
अखतर अली
निकट मेडी हेल्थ हास्पिटल
आमानाका , रायपुर ( छत्तीसगढ़ )
मो.न. 9826126781