गहराई
उतरना पड़ता है गहराई में
ज्ञान को पाने के लिए
विज्ञान को समझने के लिए
प्रेम को पाने के लिए
कला को सीखने के लिए
प्रकृति के सुंदर रूप को
पहचानने के लिए
जग को समझने के लिए
सागर से मोती निकालने के लिए मंजिल तक पहुंचने के लिए
सफलता हासिल करने के लिए
ध्यान लगाने के लिए
परमेश्वर में एकाकार
हो जाने के लिए
परमात्मा तत्व में विलीन
हो जाने के लिए
उतर जाना पड़ता है
गहराई में…..।
डॉ मंजुला पांडेय