रमण की आंखों से झलकती है कविता -प्रो वाजपेयी
टैगोर और नवीन के परंपरा के कवि हैं किरण-तिवारी
कबूतरी बहुत सुंदर थी की समीक्षा गोष्ठी का आयोजन
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ बिलासा साहित्य मंच के तत्वावधान में कवि और चित्रकार व्ही व्ही रमण किरण के कविता संग्रह “कबूतरी बहुत सुंदर थी” की समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एडीएन बाजपाई ने कहा कि रमण किरण की आंखों से ही कविता झलकती है। कार्यक्रम के अध्यक्ष साहित्यकार रामकुमार तिवारी ने उन्हें रविन्द्र नाथ टैगोर और नवीन सागर की परंपरा का कवि बताया।
बिलासपुर प्रेस क्बल में आयोजित समीक्षा गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार श्रीकांत सृजन पीठ के अध्यक्ष रामकुमार तिवारी ने कहा कि रमण किरण अपने स्व में जीने वाले कवि है। उनके अंदर का जुनून मुझे हमेशा से प्रभावित करता रहा है। पत्रकार, संपादक, चित्रकार, कवि, समाजसेवी तमाम तरह की धाराएं उनके जीवन में दिखाई देती है। सबसे बड़ी बात ये है कि उनके अंदर जो धाराएं उमड़ती है उसको वो समग्र रूप से जीते हैं। हमारे देश में कवि और चित्रकार दिनों तरह के विधाओं की एक लंबी परंपरा रही है। रविन्द्रनाथ टैगोर, शमशेर बहादुर, नवीन सागर ऐसे कवि रहे हैं जो कविता लिखने के साथ-साथ चित्रकारी भी करते रहे है। अपने शहर के रमण किरण भी उसी परंपरा के कवि है। प्रो.वाजपेयी ने कहा कि जब रमण किरण उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित करने आए तो उनकी आंखों में मैंने गजब की चमक देखी और लगा कि कार्यक्रम में जाना चाहिए। क्योंकि आंखे कभी बेईमानी नहीं करती। आंखे ही है जो आपके इश्क, गम ,खुशी, हैसियत और कैफियत को बयां करती है। अभी-अभी मंच से कहा गया कि रमण कभी कोलाज आर्टिस्ट बन जाते हैं, कभी फोटोग्राफर बन जाते है, कभी चित्रकार बन जाते है, कभी औघड़ बन जाते है। मैं कहना चाहूंगा कि कवि औघड़ हो सकता है, अघोरी हो सकता है और निशाचर हो सकता है। जो औघड़ नहीं, निशाचर नहीं वो कवि हो नहीं सकता। जो चला नहीं, जो कुचला नहीं, जिसने दर्द नहीं झेला, जिनकी आंखों से वेदना नहीं बहा वो क्या कविता पढ़ेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विश्वेश ठाकरे ने उनके साथ बिताए दिनों को याद किया और बताया कि रमण अपनी धारा में जीने वाला मस्तमौला व्यक्ति है। विशिष्ट अतिथि संजय पांडेय ने कहा रमण किरण बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी है। उनमें एक जुनून है और जिस काम को हाथ में लेते है। उसे वो जुनून के साथ पूरा भी करते है। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई,पूर्व अध्यक्ष तिलकराज सलूजा, गीतकार डॉ.अजय पाठक, सनत तिवारी, सुनीता मिश्रा, बसंत पांडेय, एमडी मानिकपुरी, सुमित शर्मा, नीरज दीवान, शिरीष डामरे, सुनील शर्मा,रामप्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में पत्रकार, साहित्यकार मौजूद थे।