November 16, 2024

लालित्य ललित

हार जाता है
अपने ही नालायक बच्चों से
बच्चों के लिए
उसका मूल्य तभी तक रहता है
जब तक वह प्रोपर्टी के हकदार नहीं बनते
मालिक बनते ही
बुजुर्ग पिता के जन्मदिन की शुभकामनाएं भी
पिता को नसीब नहीं होती
लगता है
वह भी सरकारी आश्वासन की तरह
उनके खाते में दर्ज होती चली गई
बुजुर्ग पिता खाँस रहे हैं
गांवों में
शहरों में
घरों में
कोनों में
पिता की कहीं सुनवाई नहीं
कभी कभार उनकी मनपसंद सब्जी मिल जाया करती थी
जब उसकी हमराज थी
अब वह ही नहीं रही
कोई उनकी सुनता नहीं
उनके दिमाग़ में भी आने लगे है
ओल्ड एज होम
पर ये विचार धनाढ्य व्यक्तियों को ही आते है
घरों से उपेक्षित अनेक बुजुर्ग अनाथालयों में
रेलवे स्टेशनों और ऐसी ही अनगिनत जगहों पर पसरे है डबडबाई आंखों से
कि क्या देखा था
क्या हो रहा है!
ईश्वर न्याय भी नहीं करता
बुजुर्ग पिता तब भी अपने बच्चों को ही आशीर्वाद देता है
कि मेरी जिंदगी भी बच्चों की उम्र में जुड़ जाएं
बच्चे भी भूल जाते हैं
कि एक न एक दिन बुजुर्ग सभी ने होना है।बुजुर्ग पिता/लालित्य ललित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *